img-fluid

INDORE : बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक सारी बाधाएं आज हटाएंगे, भारी-भरकम अमला पहुंचा

November 18, 2021

– 45 छोटी-बड़ी बाधाएं
– कई बार मोहलत देने के बाद आज अधिकारियों ने 15 मिनट भी देने से इनकार कर शुरू कर दी तोडफ़ोड़
इंदौर। बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) के बीच की बाधाएं हटाने के लिए आज सुबह-सुबह निगम और पुलिस का भारी-भरकम अमला क्षेत्र में पहुंचा और कार्रवाई शुरू कर दी। बड़ा गणपति से खजूरी बाजार (Khajuri Bazaar)  के बीच 45 के आसपास बाधक मकान-दुकान (House-shop) के हिस्से हैं, जिन्हें आज पूरी तरह हटा दिया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के साथ-साथ आधा दर्जन जेसीबी और आधा दर्जन पोकलेन (Poklane) के साथ पूरा रिमूवल (Removal) अमला तैनात हो गया था। कई जगह लोगों ने मोहलत मांगी तो अधिकारियों ने हाथ जोड़ लिए।


पिछले डेढ़ माह से बड़ा गणपति (Bada Ganpati)  से कृष्णपुरा (Krishnapura)  तक की सडक़ के लिए रहवासियों (Residents) को कई बार बाधाएं हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने निशान और नपती लगाने के बाद समय दिया। इस अवधि में कई लोगों ने अपने बाधक हिस्से हटा लिए थे, लेकिन कई बड़ी इमारतों और बड़े निर्माणों के हिस्से कायम थे, जिसके चलते काम शुरू नहीं हो पा रहा था। चार दिन पहले भी निगम की टीम क्षेत्र में पहुंची थी, लेकिन एक-दो मकानों पर ही कार्रवाई कर लौट गई थी। समयावधि ज्यादा होने के कारण काम रुक रहा था, जिसके चलते आज नगर निगम (Municipal Corporation)  का अमला पूरी तैयारी के साथ क्षेत्र में पहुंचा और बड़ा गणपति से तोडफ़ोड़ अभियान शुरू कर दिया।


वर्षों से जमी गुमटियां भी आज हटेंगी
नगर निगम अधिकारियों (Municipal Corporation officials) की टीम ने कुछ बाधक गुमटियां और मिठाई की दुकानों के साथ-साथ शेष बचे बाधक हिस्से पोकलेन (Poklane) की मदद से ढहा दिए। कार्रवाई के दौरान दोनों ओर की सडक़ को पूरी तरह बंद कर आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

Share:

कार्यकारिणी घोषित नहीं और भाजपा ने प्रशिक्षण वर्ग घोषित कर डाले

Thu Nov 18 , 2021
तीन दिन और दो रात तक प्रशिक्षण स्थल पर ही होगी ट्रेनिंग इंदौर। भाजपा (BJP) में अब जिला स्तर (District Level) पर पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग (Training) 1 तारीख से शुरू होगी, लेकिन सवाल उठता है कि ट्रेनिंग (Training) क्या पुराने पदाधिकारियों को दी जाएगी, क्योंकि अभी तक न तो जिले और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved