img-fluid

आधे दिन बंद रहेगा कल इंदौर, आक्रोश रैली भी निकलेगी

December 03, 2024

  • सभी व्यापारिक संगठनों ने दी लिखित सहमति
  • संघ के आह्वान के चलते भाजपा को भी झोंकना पड़ी पूरी ताकत

इंदौर। संघ (sangh) के आव्हान पर बांग्लादेश (Bangladesh) में हिन्दुओं (Hindus) पर हो रहे अत्याचारों के चलते कल आधे दिन (half a day) का बंद (closed) रखा गया है, जिसे सभी व्यापारी संगठनों (merchant organizations) ने लिखित सहमति भी दी है। लालबाग से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली भी निकाली जाएगी। सत्तारुढ़ भाजपा ने भी इस बंद को अपना पूरा समर्थन दिया है और सारे जनप्रतिनिधि आधे दिन का बंद करवाने की मुहिम में शामिल हो गए हैं और सभी संस्थाओं से भी अनुरोध किया गया है कि वे इस बंद को सफल बनाएं। भाजपा के सभी सहयोगी संगठन भी इसमें जुटे हैं और चलो लालबाग का नारा दिया जा रहा है, जहां पर सर्व हिन्दू समाज द्वारा धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है।


सांसद, विधायक से लेकर वार्ड पार्षदों द्वारा भी जन आक्रोश रैली को समर्थन दिया जा रहा है और एक हैं तो सेफ हैं का नारा भी बुलंद किया जा रहा है। इंदौर चावल व्यापारिक संघ के सचिव सुशील मेहता ने बताया कि दोपहर 1 बजे तक सभी सदस्यों की दुकानें बंद रहेंगी और रैली में भी शामिल होकर ज्ञापन सौंपेंगे। इसी तरह श्रीमंत महाराजा तुकोजीराव क्लाथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के मंत्री कैलाशचंद्रमूंगड़ ने बताया कि कल सभी व्यापारी संगठनों के साथ एसोसिएशन भी 1 बजे तक के बंद में शामिल रहेगा और लालबाग से निकलने वाली आक्रोश रैली में भी कारोबारी शामिल रहेंगे। इसी तरह इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल रांका का कहना है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे दुव्र्यवहार, अत्याचार, लूट-पाट की घटनाओं से सराफा के सभी व्यापारी भी आक्रोशित हैं और भारत सरकार से मांग की गई है कि बांग्लादेश के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से अविलंब कार्रवाई करते हुए हिन्दू समाज की सुरक्षा की जाए। अहिल्या चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ सराफा बाजार के सभी व्यापारी 1 बजे तक के बंद में शामिल हैं। वहीं अहिल्या चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि कल ही कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें बांग्लादेश में हिन्दू समाज के खिलाफ हो रही घटनाओं पर सभी सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया और कल 4 दिसम्बर की सर्व हिन्दू समाज की रैली को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया, जिसके चलते सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार, स्कूटर पाटर््स विक्रेता, सियागंज किराना होलसेट मर्चेंट एसोसिएशन, अपोलो टॉवर विक्रेता संघ, पाइप एंड सेनेटरी, इंदौर टाइल्स मर्चेंट, इलेक्ट्रीक मार्केट, इंदौर मशीनरी टूल्स, मप्र दाल-दलहन संघ, इंदौर कैमिकल, इंदौर कन्ज्यूमर प्रोडक्ट, मल्हारगंज व्यापरी एसोसिएशन सहित सभी व्यापारिक संगठनों ने 1 बजे तक अपनी दुकानों, दफ्तरों, संस्थाओं को बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक धीरज खंडेलवाल ने भी इंदौर के सभी शॉपिंग मॉल को भी 1 बजे तक बंद रख सहयोग देने की अपील की है। वहीं शहर के केमिस्ट दुकानदारों के एसोसिएशन ने भी कल आधे दिन के बंद का समर्थन किया है। इधर, शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे का कहना है कि बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार की खबरें आ रही हैं, जिससे सभी उद्वेलित हैं, जिसके चलते यह आधे दिन के बंद के आव्हान में शहर के सभी संगठनों ने सहयोग देने का भरोसा दिलाया और लिखित में अपनी सहमति भी प्रदान की है। दशहरा मैदान से निकलने वाली इस रैली में हजारों की संख्या में हिन्दू समाज एकत्रित होगा और कलेक्ट्रेट तक यह रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी भाजपा और उससे जुड़े संगठन बंद की मुहिम चला रहे हैं। पिछले दिनों संगठन के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले का इस संबंध में पत्र भी सोशल मीडिया पर भी सामने आया था।

Share:

इन्दौर के एक दर्जन और कॉलोनाइजरों पर इसी हफ्ते दर्ज होगी FIR

Tue Dec 3 , 2024
अवैध फार्म हाउस और कॉलोनी काटने पर प्रशासन लगातार कर रहा है कार्रवाई 100 अवैध कॉलोनियों की सूची की है तैयार इंदौर। प्रशासन (Administration) ने पिछले दिनों 100 अवैध कॉलोनियों (Illegal colonies) के प्रकरणों पर जांच शुरू की और अब उनसे जुड़े कॉलोनाइजरों पर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई जा रही है। कल भी आधा दर्जन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved