img-fluid

3 चरण में खुलेगा इंदौर

May 29, 2021


1. ऑफिस, किराना, फल सब्जी मंडियां… होम डिलीवरी, निर्माण कार्य
2. बाजार, दुकानें पान-गुटखा, जिम सैलून, फैक्ट्रिया
3. रेस्टोरेंट, होटल, मॉल सिनेमाघर, स्विमिंग पूल और मैरिज गार्डन
इंदौर।  करीब दो माह से घरों में कैद लोग 1 जून से अनलॉक प्रक्रिया (Unlock process) शुरू होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, लेकिन पहली तारीख उनके लिए कोई खास रियायत (concession) लेकर नहीं आएगी, क्योंकि इंदौर अब भी संक्रमण ( infection) के 5 प्रतिशत के दायरे में नहीं आया है। लिहाजा शहर को 3 चरणों में धीरे-धीरे खोले जाने की उम्मीद है। पहले चरण में आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध हो सकेंगी, वहीं दूसरे चरण में सुविधाओं के लिए छूट मिल सकेगी, जबकि तीसरा चरण ही पूरी तरह से शहर को आबाद कर पाएगा।


इंदौर (Indore) को बेहद एहतियात की जरूरत है, क्योंकि शहर प्रदेश के उन 7 जिलों में शामिल है, जहां कोरोना ने जबरदस्त कोहराम मचाया। अब भी 5 हजार से अधिक मरीज शहर के विभिन्न अस्पतालों (hospitals) में इलाज करा रहे हैं। इनमें कम से कम 200 से 250 लोग गंभीर स्थिति में हंै। ऐसे में शहर को अनलॉक करने के पूर्व प्रशासन देखो और चलो की नीति अपनाते हुए सुविधाओं के दरवाजे खोलेगा। प्रथम चरण में जहां अत्यावश्यक सेवाओं के रूप में ऑफिस, किराना, फल-सब्जी मंडियां, रेस्टोरेंट की होम डिलीवरी, निर्माण कार्य आदि शामिल रहेंगे, वहीं दूसरे चरण में बाजारों को खोलने का क्रम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही जिम, सैलून, फैक्ट्रियां और पान-गुटखे की रियायत मिल सकती है। दो चरणों की सुविधाओं के बाद यदि शहर में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित रहती है तो रेस्टोरेंट, होटल, मॉल, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल के साथ विवाह समारोह में लोगों की तादाद बढ़ाने और मैरिज गार्डन खोलने की अनुमति मिल सकती है।

Share:

राजधानी में ब्लैक फंगस का कहर, 1दिन में 153 मिले

Sat May 29 , 2021
गुरुग्राम में भी 100 नए मरीजों से अस्पताल भरे नई दिल्ली।  कोरोना महामारी के बीच ही ब्लैक फंगस (Black fungus) के बढ़ते मरीज जिला और राज्य सरकारों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में जहां एक ही दिन में 153 नए मरीज मिले, वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में भी 100 मरीज मिले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved