img-fluid

सोमवार से खुल जाएगा इंदौर, अधिकांश प्रतिबंध होंगे समाप्त

June 11, 2021


खबर का असर…जनप्रतिनिधियों केसाथ शासन-प्रशासन भी तैयार… सिनेमा घर सहित सीमित गतिविधियों पर ही रहेगी रोक
इंदौर।  अग्निबाण ने इंदौर (Indore) में जारी व्यावसायिक प्रतिबंध को लेकर विरोध दर्ज करवाया, जिसका परिणाम यह निकला कि शासन-प्रशासन को भी जमीनी हकीकत समझ में आई और अब सोमवार से लगभग पूरा इंदौर (Indore) ही अनलॉक (Unlock)  किया जा रहा है। सिनेमा घर सहित कुछ सीमित गतिविधियों को ही अभी प्रतिबंधित किया जाएगा।
देश के अधिकांश बड़े शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) समाप्त कर दिया गया है और ज्यादातर गतिविधियों को अनुमति दे दी। लेकिन प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर (commercial capital Indore) में सीमित छूट ही 1 जून से लेकर अभी तक दी गई। सैकड़ों करोड़ का नुकसान छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों को हो चुका है और 60 दिन से अधिक समय से लॉकडाउन जारी है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) का कहना है कि सोमवार से काफी प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे और सीमित गतिविधियों पर ही रोक रहेगी। निजी दफ्तरों के साथ मॉल, बड़े शोरूम और अन्य गतिविधियों को भी अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी (Crisis Management Committee)  से चर्चा की जा रही है। जनप्रतिनिधियों पर भी शादी सहित अन्य गतिविधियों को शुरू करने का दबाव भी है।


पूरा खुला भोपाल, जिसके चलते इंदौर पर बना दबाव
राजधानी भोपाल (capital Bhopal) को 10 जून से लगभग पूरा खोल दिया है। हालांकि शॉपिंग मॉल सहित कुछ गतिविधियां बंद हैं, लेकिन भोपाल के खुलने से इंदौर पर भी दबाव बढ़ गया, जिसके मद्देनजर अब सोमवार से इंदौर में भी अधिकांश प्रतिबंध समाप्त किए जा रहे हैं। अग्निबाण ने भी जोर-शोर से यह मुद्दा उठाया।

Share:

Vaccine का दूसरा डोज लेने में हुई देरी तो क्या बेअसर हो जाएगी पहली खुराक? जानिए सवाल का जवाब

Fri Jun 11 , 2021
नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर (Second Wave) का कहर अब कंट्रोल में हैं। अब हर दिन एक लाख से भी कम केस (Case) आ रहे हैं लेकिन मरीजों का मौंत का सिलसिला अब भी जारी है। राहत की बात ये भी है धीरे-धीरे हालात अब काबू में आते दिख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved