img-fluid

इंदौर करेगा अब स्मार्ट सिटी शिखर सम्मेलन की मेजबानी

August 22, 2023

अग्निबाण एक्सक्लूसिव… इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद दूसरा बड़ा आयोजन… 27 से 29 सितम्बर तक होगा राष्ट्रीय सम्मेलन
राष्ट्रपति मुर्मू आएंगी, फिर सजेगा-संवरेगा इंदौर
इंदौर, राजेश ज्वेल।
एक बार फिर प्रवासी भारतीय सम्मेलन जैसे बड़े आयोजन की तरह इंदौर सजेगा और संवरेगा, केन्द्र सरकार ने पहली बार राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी शिखर सम्मेलन की मेजबानी का जिम्मा भी इंदौर को दिया है, 27 से 29 सितम्बर तक आयोजित इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में 2 हजार अतिविशिष्टों का जमावड़ा रहेगा, जिसमें देशभर में घोषित किए गए 100 स्मार्ट सिटी के सीईओ सहित अन्य विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगी और पहले ही दिन 27 सितम्बर को आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित अवॉर्ड बांटेंगी। लगभग 62 अवॉर्ड दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी राष्ट्रपति की अगवानी के लिए इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय को आयोजन का संयोजक बनाया गया है। पुलिस प्रशासन, निगम, प्राधिकरण सहित अन्य विभागों ने इस अति महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है। इस साल इंदौर में वैसे तो प्रवासी सम्मेलन के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और उसके बाद जी-20 की बैठकें भी आयोजित की गई। मगर यह दूसरा मौका है जब प्रवासी सम्मेलन की तर्ज पर इंदौर को एक और बड़े आयोजन की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार ने सौंपी है। लगातार 6 बार स्वच्छता में नम्बर वन रहने के चलते ये सभी आयोजन इंदौर की झोली में आए हैं।


इंदौर की सारी होटलें होंगी बुक… एक हजार कमरे लगेंगे, स्मार्ट सिटी से जुड़े प्रोजेक्टों की विशाल प्रदर्शनी
अब केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी सम्मेलन की मेजबानी का जिम्मा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को दिया है और 27 से 29 सितम्बर तक यह आयोजन होगा, जिसके लिए इंदौर की सारी होटलों के कमरों की बुकिंग शुरू की जाएगी और एक हजार कमरे लगेंगे। इस आयोजन में 2 हजार से अधिक अतिविशिष्टों के साथ अन्य लोगों का भी जमावड़ा रहेगा। प्रमुख सचिव आवास एवं पर्यावरण नीरज मंडलोई के मुताबिक लगभग 4 हजार लोग इसमें शामिल हो सकते हैं। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस आयोजन में शामिल होने की सहमति दे दी है, जिसकी पुष्टि राष्ट्रपति भवन से भेजे गए पत्र के जरिए दी गई। साथ ही राष्ट्रपति का कार्यक्रम भी तय कर दिया है। 27 सितम्बर को राष्ट्रपति साढ़े 11 बजे इंदौर पहुंचेंगी और फिर आयोजन स्थल जो कि ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर ही रहेगा, वहां पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगी और मुख्यमंत्री का उद्बोधन होगा। तत्पश्चात अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन की प्रक्रिया शुरू होंगीी और फिर राष्ट्रपति का संबोधन भी रहेगा। आयोजन स्थल पर जो प्रदर्शनी लगेगी उसमें इंदौर सहित सभी 100 स्मार्ट सिटी से संबंधित प्रोजेक्टों के स्टॉल रहेंगे। 29 सितम्बर को आम जनता के लिए भी यह प्रदर्शन अवलोकनार्थ रहेगी।


पिछले सम्मेलन की मेजबानी सूरत ने की थी
केन्द्र सरकार द्वारा देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में घोषित कर अरबों रुपए की राशि दी है। पिछली स्मार्ट सिटी शहरीकरण पर तीन दिवसीय सम्मेलन सूरत में आयोजित किया था, जिसमें 100 स्मार्ट सिटी के सीईओ, निगमायुक्त सहित अन्य पहुंचे थे और इस अवसर पर शहरी सहयोग के लिए वर्चुअल सेंट्रल विश्व आर्थिक मंच के साथ समझौता हस्ताक्षर भी किए गए थे।


24 सितम्बर को प्रमुख सचिव इंदौर आकर लेंगे बैठक
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई अभी 24 और 25 अगस्त को ब्रिलियंट कन्वेंशन में होने वाली 26वीं राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस में भी मौजूद रहेंगे, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी आ रहे हैं। इसी अवसर पर प्रमुख सचिव ने इंदौर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भी ब्रिलियंट में अधिकारियों की बैठक बुलाई है।


निगम ने ताबड़तोड़ बुलाए टेंडर – तय कजरेंगे एजेंसियां
इस बड़े आयोजन की जिम्मेदारी भी नगर निगम की अधिक रहेगी। पूूरे शहर को सजाने-संवारने के साथ ही आयोजन स्थल पर तैयारियों के लिए एजेंसियां तय की जाना है, जिसके चलते इंदौर स्मार्ट सिटी डवलपमेंट लिमिटेड ने ताबड़तोड़ टेंडर बुलाए हैं, जिसमें इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी से लेकर पेड़ों की कटाई और उनकी शिफ्टिंग सहित अन्य पर वेब बेस्ड पोर्टल के लिए एजेंसि तय की जाना है।

Share:

जयपुर जेल में बंद गैंगस्टर ने मंगवाई थी हथियारों की खेप

Tue Aug 22 , 2023
इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने कल राजस्थान (Rajsthan) के दो तस्करों को गिरफ्तार कर दस देसी पिस्टल की खेप जब्त की है। बताते हैं कि यह खेप जयपुर जेल में बंद एक गैंगस्टर ने मंगवाई थी। अब पुलिस गैंगस्टर (police gangster) के साथ हथियार सप्लाई करने वाले गंधवानी के सिकलिगर की भी तलाश कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved