इन्दौर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिए इन्दौर तैयार है। पिछले दिनों जिस तरह प्रवासी भारतीयों का स्वागत सत्कार किया गया, उसी तरह खिलाडिय़ों की भी मेजबानी की जाएगी। दिल्ली से आई खेलो इंडिया कार्यक्रम की वरिष्ठ निदेशक एकता विश्नोई ने कल व्यवस्थाओं की सराहना की और आला अधिकारियों के साथ चर्चा के अलावा जहां-जहां यह खेल गतिविधियां होना है, वहां का अवलोकन भी किया। प्राधिकरण में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है और हेल्प डेस्क सहित तमाम सुविधाएं भी खिलाडिय़ों को मुहैया कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है, जबकि इन्दौर में 30 जनवरी से खेलों के महाकुंभ की शुरुआत होगी। दिल्ली से आई सुश्री विश्नोई ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ली, जिसमें संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी., अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, राजेश राठौर, अपर आयुक्त सपना सौलंकी और प्राधिकरण के सीईओ आर.पी. अहिरवार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। आयोजन स्थल की व्यवस्था, भोजन, परिवहन, आवास सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा की गई और प्रतियोगिता स्थलों का भी निरीक्षण किया गया, जो तय मापदण्डों और दिशा-निर्देशों के अनुरूप पाए गए।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा के मुताबिक इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में आने वाले सभी खिलाड़ी और अधिकारी हमारे मेहमान हैं और इन्दौर की परम्परा के मुताबिक ही उनके स्वागत-सत्कार में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। हर व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। खिलाड़ी जिन होटलों में ठहरेंगे, वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। आयोजन स्थल पर भी मेडिकल, फिजियोथैरेपिस्ट की टीमें रहेंगी और जीरो वेस्ट मैनेजमेंट लागू रहेगा। डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि खिलाडिय़ों के आगमन के वक्त एयरपोर्ट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी उनका स्वागत किया जाएगा और खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए सभी आयोजन स्थलों, होटलों पर हेल्प डेस्क की रहेगी।
33 और 11 केवी फीडरों पर बिजली कंपनी की सतत पेट्रोलिंग
30 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित खेलो इंडिया के आयोजनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कंपनी ने तैयारियां की हैं। प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशन में 33 और 11 केवी फीडरों की सघन पेट्रोलिंग कराई जा रही है। टेनिस क्लब, बास्केटबाल, अभय प्रशाल और एमरल्ड हाइट््स इंटरनेशनल स्कूल में यह आयोजन होना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved