• img-fluid

    इंदौर करेगा अंतरराष्ट्रीय आईटी कॉन्क्लेव की मेजबानी

  • November 05, 2024

    • प्रदेश सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले करेगी बड़ा आयोजन

    इन्दौर (Indore)। मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा आईटी हब इंदौर नए साल में अंतरराष्ट्रीय आईटी कॉन्क्लेव की मेजबानी करेगा। प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। तय किया गया है कि भोपाल में फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले इंदौर में यह बड़ा आयोजन किया जाए। उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जनवरी-25 में एक दिनी आईटी कॉन्क्लेव करने का निर्णय हुआ है और इसमें देश-विदेश की महत्वपूर्ण आईटी और इससे जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनियों को न्योता भेजा जा रहा है। प्रदेश सरकार के अफसर व्यक्तिगत रूप से भी कंपनी प्रतिनिधियों से संपर्क कर रहे हैं, ताकि कॉन्क्लेव में ज्यादा से ज्यादा आईटी कंपनियों की सहभागिता हो सके। कॉन्क्लेव में आईटी स्टार्टअप, एआई, सेमीकंडक्टर और प्रॉपर्टी से जुड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है।


    इंदौर की उपेक्षा जैसी कोई बात नहीं माहौल तो यहीं से बनता है
    प्रदेश के एक वरिष्ठ अफसर ने अग्निबाण से चर्चा में इस बात से इनकार किया कि इंदौर से इन्वेस्टर्स समिट छीनी गई है और जानबूझकर यहां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन नहीं किया जा रहा है। अफसरों का तर्क है कि इंदौर में 12 साल तक समिट जैसे आयोजन होते रहे हैं। अब प्रदेश के दूसरे शहरों को भी मौका मिलना चाहिए। अफसरों का यह भी मानना है कि इंदौर में होने वाली आईटी कॉन्क्लेव से इन्वेस्टर्स समिट की जमीन तैयार होगी और माहौल बनेगा। इंदौर हमेशा से ऐसे आयोजन सफलतापूर्वक कर चुका है, जिनसे प्रदेश का सिर ऊंचा होता है।

    Share:

    नोटिस के बाद भी नहीं हटा रहे हैं केबल के जाल, निगम करेगा कार्रवाई

    Tue Nov 5 , 2024
    इन्दौर (Indore)। नगर निगम ने शहरभर के केबल आपरेटरों को सात दिनों के नोटिस दिए थे, ताकि बाजारों में लगी केबलों के जाल हटा लें, लेकिन नोटिस के बावजूद कहीं भी केबल हटाने का काम शुरू नहीं हुआ है। तीन से चार दिनों में नगर निगम विद्युत यांत्रिकी विभाग की टीमें अभियान चलाकर बाजारों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved