• img-fluid

    इंदौर में बड़े विमानों के लिए रनवे बनेगा, 267 उड़ानें होंगी, कई शहर जुड़े : सिंधिया

  • August 19, 2021

    इंदौर में 100 से ज्यादा फ्लाइटें बढ़ी… 215 करोड़ का नया टर्मिनल… 63 करोड़ की लागत से एप्रेनविंग बनाए जाएंगे..
    इंदौर।  इंदौर (Indore) से मेरा पुराना नाता रहा है। सडक़ों से लेकर क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) या ट्रेनों (Trains) की बात हो कई सौगातें इंदौर को दिलाईं। उन्होंने कहा कि इंदौर (Indore) शहर में बड़े विमानों को उतारने के लिए रनवे (Runway) का विस्तार ( Extension) किया जाएगा और इसके लिए 2300 एकड़ जमीन (Land) विमानतल (airport) से जोड़ी जा रही है। शहर में पहले 164 फ्लाइट थीं जो बढक़र 267 हो जाएंगी। विमानों की संख्या बढऩे के साथ ही कई शहर इंदौर से जुड़ गए हैं।


    जन आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) की शुरुआत करने से पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि यह यात्रा जनता तक संदेश पहुंचाने के लक्ष्य से आयोजित की गई है, क्योंकि लक्ष्य से ही पक्ष हासिल होता है। जनता के साथ सतत संवाद और रिश्ता कायम रखना हमारी आत्मीय सोच है। सिंधिया ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में विमान यात्राओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई। यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। हजारों नए रूट स्थापित किए गए। हमारा लक्ष्य 100 नए हवाई अड्डे विकसित करने के साथ 363 नए रूट की शुरुआत करना भी है। देश में 59 नए एयरपोर्ट बन गए हैं। एक समय था जब देश में पहले केवल 75 हवाई अड्डे ही थे। सात साल में बनी सरकार ने 61 नए हवाई अड्डे बनाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 4 मुख्य हवाई अड्डे हैं, जिनमें इंदौर (Indore) में एयरपोर्ट (airport)  पर 215 करोड़ का नया टर्मिनल (New Terminal)  बनाया गया है। 63 करोड़ की लागत से नए एप्रेनविंग बनाए जा रहे हैं। शहर में बड़े विमान उतरें इसके लिए 2300 एकड़ जमीन की जरूरत है। भोपाल मेें 230 करोड़ का नया रनवे बनाया जा रहा है जिसका विस्तार कार्य जारी है। इसके अलावा टैक्सी ट्रैक भी अलग से बनेगा। जबलपुर में 412 करोड़ के नए विस्तार किए जा रहे हैं। मेरा इंदौर से पुराना नाता रहा है। मंत्रालय संभालते ही सबसे पहली सोच प्रदेश को लेकर शुरू हुई।

    Share:

    क्या काबुल पर कब्जे के बाद भारत की हुई तालिबान से बात? विदेश मंत्री ने दिया जवाब

    Thu Aug 19 , 2021
    संयुक्त राष्ट्र: काबुल पर तालिबान के नियंत्रण (Taliban Control on Kabul) के बाद भारत समेत कई देशों के नागरिक वहां फंसे हुए हैं. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि भारत अफगानिस्तान में बदलते घटनाक्रम पर ‘काफी सावधानीपूर्वक’ नजर रख रहा है और नई दिल्ली का ध्यान युद्धग्रस्त राष्ट्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved