• img-fluid

    इन्दौर को 45 हजार डोज आज मिलेंगे, कल फिर एक लाख से अधिक लगाएंगे

  • June 25, 2021

    • 100 फीसदी वैक्सीन जुलाई अंत तक लगेगी

    इन्दौर। आज वैक्सीनेशन अभियान बंद रहेगा। अलबत्ता कल शनिवार को फिर 1 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई जाएगी। आज दोपहर 45 हजार वैक्सीन डोज इंदौर को और मिल जाएंगे। कल भी 56 हजार से अधिक वैक्सीन लगाई गई। वहीं जुलाई अंत तक 100 फीसदी 18 साल से अधिक उम्र की आबादी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बस शासन की ओर से इंदौर को लगातार वैक्सीन डोज मिलते रहें। सभी व्यापारिक संगठनों ने भी निर्णय लिया है कि 10 जुलाई के बाद बाजारों में भी सख्ती शुरू
    की जाएगी।
    इंदौर देशभर में वैक्सीन लगाने के मामले में अव्वल आ चुका है और टॉप-10 शहरों में भी इंदौर नम्बर वन की स्थिति में है। 21 जून को 2 लाख 22 हजार और फिर 23 जून को 1 लाख 60 हजार से अधिक वैक्सीन लगाने के अलावा कल भी दोपहर बाद डोज मिलने पर रफ्तार बढ़ाई और रात 9 बजे तक 56 हजार से अधिक वैक्सीन लग गए। अब आज स्वास्थ्य विभाग का सामान्य टीकाकरण अभियान चलेगा, जिसमें महिलाओं, बच्चों को वैक्सीन लगाई जाती है, लेकिन कोरोना वैक्सीन लगाने का काम बंद रहेगा। अलबत्ता निजी अस्पतालों में अवश्य सशुल्क वैक्सीन लग सकेगी। 45 हजार डोज आज इंदौर को और मिलेंगे, जिसके चलते कल शनिवार को 1 लाख से अधिक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लगभग 60 हजार डोज इंदौर के पास अभी रखे हुए हैं। यह भी प्रयास किए जा रहे हैं कि जुलाई अंत तक 29 से 30 लाख की जो आबादी 18 साल से अधिक उम्र की है उसे शत-प्रतिशत पहला डोज तो लगा ही दिया जाए, अगर शासन लगातार पर्याप्त वैक्सीन इंदौर को देता रहे।



    इंदौर को मिलती रहेगी पर्याप्त वैक्सीन : प्रमुख सचिव
    अतिरिक्त मुख्य सचिव मो. सुलेमान ने कल इंदौर आकर वैक्सीनेशन के साथ तीसरी लहर की तैयारियों की भी समीक्षा की। अग्निबाण से चर्चा करते हुए श्री सुलेमान ने इंदौर के महावैक्सीनेशन अभियान की प्रशंसा की और कहा कि पर्याप्त वैक्सीन देने के प्रयास किए जाएंगे।
    क्लॉथ मार्केट में तो 99 फीसदी तक हो गया वैक्सीनेशन
    कलेक्टर मनीष सिंह ने कल औद्योगिक, व्यापारिक और अन्य व्यवसायिक संगठनों के प्रमुखों से चर्चा की, जिसमें सुझाव दिया गया कि 10 जुलाई तक औद्योगिक क्षेत्रों में वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत हो जाए। क्लाथ मार्केट एसोसिएशन ने बताया कि 99 फीसदी तक वैक्सीनेशन हो चुका है।

    Share:

    तीसरी लहर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जा रही तैयारी

    Fri Jun 25 , 2021
      स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा बेड और ऑक्सीजन व्यवस्था इन्दौर। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर सुविधाएं जुटा रहा है। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमित होने वाले मरीजों को वहीं अच्छा इलाज मिल सके इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ अस्थायी कोविड सेंटर तैयार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved