विधानसभावार संयुक्त टीमें बनाई… दो शिफ्टों में भी ड्यूटी… देर रात तक लगाई जाएगी कई सेंटरों पर वैक्सीन
इंदौर।
21 जून को इंदौर में वैक्सीनेशन (Vaccination) का महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमें 500 से अधिक सेंटरों पर 2 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इधर केन्द्र और राज्य शासन से इंदौर को लगभग 3 लाख डोज मिल रहे हैं। इसमें से 2 लाख 70 हजार डोज कोविशिल्ड के और लगभग 24 हजार डोज कोवैक्सीन के मिलेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने इस महाअभियान की जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभावार संयुक्त टीमों का गठन किया गया। दो शिफ्टों में वैक्सीनेटरों की ड्यूटी लगाने के साथ कई केन्द्रों पर देर रात तक भी वैक्सीन (Vaccine) लगाने की सुविधा मिलेगी।
21 जून से इंदौर सहित प्रदेशभर में वैक्सीनेशन (Vaccination) का महाअभियान शुरू किया जा रहा है। अभी तक इंदौर पूरे प्रदेश में नम्बर वन है और अबी 21 जून को 2 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अभी शासन से जो जिलावार वैक्सीन अलॉटमेंट आया है, उसके मुताबिक इंदौर को 3 लाख वैक्सीन के डोज आज शाम तक प्राप्त हो जाएंगे। वहीं इस महाअभियान की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक के लिये अपर कलेक्टर राजेश राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे तथा अपर आयुक्त नगर निगम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव को जवाबदारी दी गई है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -दो के लिये अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत कनकने तथा अपर आयुक्त नगर निगम श्री देवेन्द्र सिंह को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-तीन के लिये अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया तथा अपर आयुक्त नगर निगम वीरभ्रद शर्मा को, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-चार के लिये अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास तथा अपर आयुक्त नगर निगम श्री अभय राजनगांवकर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-पांच के लिये अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलौई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी तथा अपर आयुक्त नगर निगम रजनीश कसेरा को सौंपा गया है।
विधानसभा क्षेत्र राऊ के लिये अपर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत तथा उपायुक्त नगर निगम श्रीमती लता अग्रवाल को जवाबदारी दी गई है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के लिये एससडीएम श्री रवि कुमार सिंह, एसडीओपी श्री आसुतोष मिश्रा तथा सीईओ जनपद पंचायत देपालपुर को विधानसभा क्षेत्र महू के लिये एससडीएम श्री अभिलाष मिश्रा, एसडीओपी श्री विनोद शर्मा तथा सीईओ जनपद पंचायत महू को और विधानसभा क्षेत्र सांवेर के लिये एससडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी श्री पंकज दीक्षित तथा सीईओ जनपद पंचायत सांवेर को जवाबदारी सौंपी गई है। इन टीमों में संबंधित नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी साथ रहेंगे
ऑनलाइन बुकिंग के लिए भी साइट कर दी ओपन
21 जून को वैसे तो ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से भी 18+ के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, मगर साइट ओपन भी कर दी है, ताकि लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकें और सेंटर पर अधिक समय ना लगे और वैक्सीन लगवाने वाले को भी सुविधा रहेगी। 18+ के लिए अधिकांश साइटें ओपन है।
कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर रांगोली बनाने, गुब्बारे लगाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि वैक्सीनेशन को भी महोत्सव के रूप में मनाया जाए, क्योंकि कोरोना से निजात इसी से मिलेगी। कई सेंटरों पर स्वल्पाहार की व्यवस्था भी स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों के माध्यम से करवाई जा रही है। उत्सवी वातावरण निर्मित करने से जनता को सुखद अनुभव भी होगा। बुजुर्ग नागरिकों, दिव्यांगों को वैक्सीनेशन के लिए घर से लाने-छोडऩे के लिए बसों सहित अन्य वाहनों की व्यवस्था भी करवाई जा रही है। सभी सेंटरों पर साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था भी नगर निगम कर रहा है। वैक्सीन प्रेरकों का चयन भी किया जा रहा है। प्रबुद्ध नागरिकों, पद्मश्री, मुर्दन्य, साहित्यकार, समाजसेवी, संस्थाओं से जुड़े लोग, धर्मगुरु, क्लबों के व्यक्ति, मीडिया जगत के प्रबुद्धजन, जिला स्तरीय, वार्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन के सदस्य, खिलाड़ी, योग गुरु से लेकर वर्तमान और सेवानिवृत्त अधिकारीगण वैक्सीन उत्प्रेरक का काम करेंगे। निर्धारित सेंटरों पर सुबह 10 बजे शुभारंभ हेतु उन्हें आमंत्रित किया गया है।
जनजागृति के लिए गीत तैयार… शपथ वाचन भी होगा
आज 10 केन्द्रों पर लगभग साढ़े 3 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है। हालांकि पूर्व में तीन दिन वैक्सीनेशन बंद रखा था, लेकिन डोज उपलबप्ध होने के चलते इन्हें आज भी लगाए जा रहे हैं। आज नगर निगम मुख्यालय के अलावा बंगाली क्लब, आम्बेडकल नगर गार्डन, पीसी सेठी लाइब्रेरी व अन्य जगह दूसरा डोज कोवैक्सीन का लगेगा।
कोवैक्सीन सिर्फ दूसरे डोज के लिए… आज भी 10 केन्द्रों पर लगेगी
जनजागृति फैलाने के लिए एक प्रेरक गीत भी तैयार किया गया है। इस गीत को आकाशवाणी एवं एफएम सेंटरों के साथ-साथ लोकल चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से सुनाया जाएगा, ताकि जन-जन तक प्रेरणा पहुंच सके। वैक्सीन लगाने आने वाले नागरिकों को शपथ वाचन कराई जाएगी, ताकि वे अन्य को भी इसके लिए जागृत करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved