• img-fluid

    कल इंदौर बनाएगा विश्व रिकॉर्ड…केन्द्रीय गृहमंत्री की मौजूदगी में 11 लाख पौधे रोपना है

  • July 13, 2024

    • आज शाम 6 बजे से ही टाइमर हो जाएगा चालू
    • रातभर चलेगा काम, सुबह से पौधे रोपेंगे
    • शाम को मनेगा जश्न
    • रेनकोट और छाते भी बांटे

    इंदौर। स्वच्छता में सिरमौर रहे इंदौर (Indore) के नाम कल एक और विश्व रिकॉर्ड (world record) बनेगा, जब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की मौजूदगी में रेवती रेंज पर 11 लाख पौधे रोपे जाएंगे, जिसकी युद्ध स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के नेतृत्व में दिया जा रहा है। बारिश से बचने के लिए रैनकोट (Raincoat) और छातों की व्यवस्था भी बड़े पैमाने पर की गई है, तो टी-शर्ट और कैप भी बंटवाई जा रही है। आज शाम 6 बजे से टाइमर भी शुरू हो जाएगा।



    महापौर परिषद् सदस्य और पौधारोपण प्रभारी राजेन्द्र राठौर का कहना है कि 11 लाख पौधों को लगाने की सारी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी है। शाम 6 बजे से टाइमर के साथ पौधे रोपने की तैयारियां शुरू होंगी। आज शाम 5 बजे तक उद्यान विभाग के मालियों को छुट्टी दी गई है, ताकि वे शाम 6 बजे पहुंचकर रातभर काम कर सकें। बड़ी संख्या में निजी मजदूर भी लगाए गए हैं, जो ट्रेंच बनाने, मिट्टी को समतल करने, पौधों को रखने सहित अन्य काम करेंगे और सुबह 6 बजे से ही पौधारोपण का अभियान शुरू हो जाएगा, जिसमें दोपहर 11 बजे के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री श्री शाह भी मौजूद रहेंगे। शाम 6 बजे तक 11 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है और इंदौर इसका भी विश्व रिकॉर्ड कायम कर लेगा और उसके बाद शाम को जश्र भी मनाया जाएगा, जिसमें आतिशबाजी, गीत-संगीत, भजन और भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है। आयोजन स्थल पर कल भी भोजन की व्यवस्था रहेगी। आज से ही खाना बनना शुरू हो गया है। लगभग 11 लाख जो पौधे लगाए जाना है उसमें से 5 लाख पौधे तो मधुकामिनी प्रजाति के ही हैं। पुलिस-प्रशासन व अन्य विभागों ने भी कल के इस आयोजन की तैयारियां कर ली है। एयरपोर्ट क्षेत्र को नो फ्लाइंग झोन भी घोषित किया गया है, तो यातायात विभाग ने भी सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 से लेकर एयरपोर्ट तक की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। 50 हजार से ज्यादा लोग कल इस पौधारोपण के लिए रेवती रेंज पर जुटेंगे और शहर के तमाम सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक सगठन भी इसमें शामिल होंगे। श्री शाह पहले पितृ पर्वत पहुंचकर वहां भी पौधा लगाएंगे। उसके बाद लगभग पौने 1 बजे रेवती रेंज बीएसएफ परिसर पहुंचकर एक पेड़ माँ के नाम अभियान में शामिल होंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस पूरे अभियान की बागडोर संभाल रखी है, जिन्होंने 51 लाख पौधों को लगाने का संकल्प लिया है, जिसमें से 11 लाख पौधे लगाकर कल इंदौर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा। रेवती रेंज पर गृहमंत्री की आमसभा भी होगी, जिसके लिए विशाल वॉटरप्रूफ डोम भी बनाया है। चूंकि तेज बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है, लिहाजा मजदूरों, मालियों और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी संख्या में रैनकोट और छातों की भी व्यवस्था की गई है, तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने टी-शर्ट और कैप तैयार करवाई है। पौधारोपण को लेकर शहरभर में उत्साह है। सभी एकजुट होकर शहर की हरियाली को बढ़ाने के प्रयास में जुट गए हैं।

    Share:

    सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले को प्रशासन ने भिजवाया 16 दिन के लिए जेल

    Sat Jul 13 , 2024
    खुड़ैल एसडीएम ने जारी किए आदेश,कई आपराधिक तत्व हुए जिलाबदर भी, तो निजी स्कूलों पर भी गिरी गाज इंदौर। सरकारी जमीन (government land) पर अवैध कब्जा (Illegal possession) करने वाले व्यक्ति को खुड़ैल एसडीए म (Khudail SDM) ने 15 दिन के लिए जेल भिजवा दिया। कलेक्टर आशीष सिंह (collector Ashish Singh) ने सरकारी और अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved