इन्दौर। सरकारी विदेशी मुद्रा के खजाने में मल्टी प्रोडक्ट और आईटी कम्पनी स्पेशल इकोनॉमिकल झोन यानी एसईझेड इंदौर की बड़ी और अहम भागीदारी सामने आई है। इस साल के वित्तीय वर्ष की शुरुआत से अभी तक अकेले इंदौर एसईझेड ने लगभग 8000 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट बिजनेस कर अच्छी खासी विदेशी मुद्रा कमाई है।
इस बार भी देश की दिवाली में इंदौर एसईझेड की विदेशी कमाई का उजाला शामिल है। एसईझेड विभाग के रिकार्ड के अनुसार इस साल 1 अप्रैल से लेकर 1 सितंबर 2024 तक मल्टी प्रोडक्ट बनाने वाली और आईटी स्पेशल इकोनॉमिकल झोन कम्पनियों ने संयुक्त रूप से 7707.83 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा कमाकर देश का खजाना भरने में इस साल भी अहम भूमिका निभा रहा है। अधिकारियों के अनुसार अगर इस अक्टूबर माह के भी एसईझेड एक्सपोर्ट बिजनेस का आंकड़े जोड़ दिए जाए तो विदेशी मुद्रा के आंकड़े 8000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा निकलेंगे ।
मल्टी प्रोडक्ट कंपनियों ने 5876 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट कर विदेशी मुद्रा कमाई
इस वित्तीय वर्ष में अभी तक मल्टी प्रोडक्ट एसईझेड कम्पनियों ने सात समंदर पार वाले अन्य देशों को अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट कर 5875 करोड़ 68 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा कमाई है। मल्टी प्रोडक्ट की सबसे ज्यादा कम्पनियां पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में हैं। इसमें देश-विदेश की कई नामचीन फार्मा कम्पनियां भी शामिल हैं।
आईटी कम्पनी एसईझेड ने 1832 करोड़ का एक्सपोर्ट किया
विदेशी मुद्रा का खजाना भरने में इंदौर के मल्टी प्रोडक्ट एसईझेड के अलावा आईटी स्पेशल इकोनॉमिकल झोन की भी अहम भूमिका है। कई महीनों से जारी यूक्रेन-रूस और इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के बावजूद इंदौर की सिर्फ 5 आईटी एसईझेड कम्पनियों ने प्रोग्राम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाकर1832.15 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा अर्जित की है।
यह है इंदौर आईटी एसईझेड कम्पनियां
कंपनियां बिजनेस
क्रिस्टल आईटी पार्क 286.92 करोड़
इम्पिटस इंफोटेक 191.93 करोड़
इंफोसिस एसईझेड 390.32 करोड़
टीसीएस एसईझेड 927.43 करोड़
यश टेक्नोलॉजी 035.55 करोड़
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved