इंदौर। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) साढ़े 11 बजे से कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं। मैराथन कॉन्फ्रेंस (Marathon Conference) दिनभर चलेगी, जिसकी तैयारियों में प्रदेशभर के कमिश्नर-कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक और एसपी सहित अन्य आला अधिकारी जुटे रहे। इंदौर में कल पुलिस-प्रशासन और नगर निगम अमले ने अवैध गतिविधियों का अड्डा बनी होटल 25 हॉवर्स पर बुलडोजर चलाया, उसकी भी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रशंसा की। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि आने वाले कुछ ही वर्षों में इंदौर देश के सर्वश्रेष्ठ शहरों में अग्रिम रहेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट निर्देश हैं कि गुंडे, असामाजिक तत्वों और हर तरह के माफिया को नेस्तनाबूत कर दिया जाए, जिसके चलते इंदौर से शुरू हुए बुलडोजरों की गडग़ड़ाहट अब पूरे प्रदेश में सुनाई देने लगी है। कल भी सुबह कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में सर्वानंद नगर स्थित अवैध होटल 25 हॉवर्स, जिसमें कई तरह की अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं, पुलिस बल की सहायता से निगम अमले ने 8 पोकलेन से ध्वस्त कर दी। मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई की प्रशंसा की, वहीं कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप इंदौर (Indore as desired) में हर तरह के माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और प्रयास है कि इंदौर शहर को माफियामुक्त बनाया जाए।
पिछले दिनों भूमाफिया, ड्रग माफिया, राशन माफिया, शराब माफिया, खनन माफिया, मिलावट के साथ-साथ फर्जी संस्थाओं द्वारा की जा रही धोखाधड़ी के खिलाफ निरंतर अभियान चलाए गए। अपराध के मामले में पुलिस-प्रशासन का जीरो टॉलरेंस रुख रहा है, जिसमें मीडिया, जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग मिला। वहीं अब आईटी कल्चर के तहत रात्रिकालीन गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिसकी कुछ स्टार्टअप कम्पनियों ने मांग भी की थी। आगामी वर्षों में इंदौर सर्वश्रेष्ठ और सैफ, यानी सुरक्षित शहर भी बनेगा।
अन्य योजनाओं में भी इंदौर आगे
एक तरफ माफिया विरोधी अभियान में तो इंदौर शुरू से अव्वल रहा, वहीं दूसरी तरफ शासन की अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में भी इंदौर जिले की स्थिति बेहतर रही है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हर मामले में इंदौर का उदाहरण देते हैं। चाहे कोविड से निपटने की रणनीति हो या फिर जनसहयोग से होने वाले काम, सभी में इंदौर अव्वल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved