• img-fluid

    इंदौर बनेगा आईटी हब, नेहरू स्टेडियम के साथ निगम भवन भी टूटेगा

  • December 21, 2024

    एक ही दिन में मुख्यमंत्री ने दी डेढ़ हजार करोड़ की सौगात

    इंदौर। मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने कल इंदौर (Indore) में कई कार्यक्रमों में शिरकत की और लगभग डेढ़ हजार करोड़ के विकास कार्य, लोकार्पण और भूमिपूजन किए। इंदौर को आईटी हब (IT hub) बनाने और जल्द ही आईटी समिट आयोजित करने की घोषणा के साथ ही उन्होंने नेहरू स्टेडियम (Nehru stadium) को तोडक़र नया बनाने और निगम का भी भव्य भवन बने इसकी भी जानकारी जनकल्याण पर्व के तहत आयोजित समारोह में दी, जिसमें उन्होंने इंदौर निगम से जुड़े 1249 करोड़ के कार्यों की सौगात दी। वहीं मुख्यमंत्री निवेशकों से लेकर मीडिया से जुड़े आयोजन, खजराना गणेश मंदिर और स्कूल के वार्षिक उत्सव में भी शामिल हुए।


    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर में हो रहे विकास की सराहना करते हुए कहा कि इंदौर को अब हर क्षेत्र में नम्बर-वन बनाया जायेगा। इंदौर को देश के प्रमुख महानगरों की तरह विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष प्रताप करोसिया, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड, गोलू शुक्ला, मनोज पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, सभापति मुन्ना लाल यादव, समस्त महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण व बडी संख्या में हितग्राही गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभापति मुन्ना लाल यादव ने समस्त अतिथियों एवं हितग्राहियों का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने खजराना गणेश मंदिर में बीस करोड़ रुपए की लागत से निर्मित भक्त निवास, संत निवास और उद्यान का लोकार्पण किया और दानदाता बालकृष्ण छावछरिया के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भोपाल लौटते वक्त ओमनी स्कूल के वार्षिक उत्सव में भी शामिल हुए, जहां संचालक सुमित सूरी और हेमंत सूरी ने उनका स्वागत किया।

    Share:

    अल बसर के जाते ही सीरिया में अमेरिका का पावर गेम, ISIS सरगना अबू यूसुफ को मार गिराया

    Sat Dec 21 , 2024
    दमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश छोड़े दो हफ्ते गुजर चुके हैं. मीडिल ईस्ट देश में रूस का आधिपत्य खत्म हो चुका है. अमेरिका के समर्थन वाले विद्रोही गुट का सीरिया में उदय हो चुका है. सीरिया में नए सरगना अहमद अल-शरा के युग का प्रारंभ हो चुका है. वह अमेरिकी समर्थक बताए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved