इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की मंशा अनुरूप इंदौर जिले में सभी प्रकार के माफियाओं के विरुद्ध सख्ती (Strictness against mafia) के साथ सतत रूप से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर निगम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सर्वानंद नगर स्थित होटल 25 अवर्स के रिमूवल की कार्रवाई की गई। टीम ने बुलडोजर चलाकर होटल को जमींदोज कर दिया।
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि प्रशासन को होटल में महिलाओं के प्रति अपराध तथा अनैतिक गतिविधियों के संचालन की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए आज यह कार्रवाई की गई। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि होटल 25 अवर्स के विरुद्ध की गई कार्रवाई से अन्य सभी अनैतिक एवं असामाजिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को यह संदेश दिया गया है कि जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करेगा। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
आपराधिक गतिविधियों से भी स्वच्छ होगा इंदौर
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सख्त निर्देश दिये गये हैं कि जिले में किसी भी तरह के माफिया न पनपें। हमें शहर को भू-माफिया, अवैध खनन माफिया ,राशन माफिया, ड्रग्स माफिया,मिलावट खोरी, एडवाइजरी एवं फाइनेंशियल संस्थाओं द्वारा की जा रही धोखेबाजी तथा अन्य अपराधों से मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाकर इंदौर को सेफ सिटी के रूप में विकसित करना है। इंदौर में अपराध के प्रति प्रशासन एवं पुलिस द्वारा “जीरो टोलरेंस” का रुख अपनाया गया है। शहर को आपराधिक गतिविधियों से भी स्वच्छ बनाने का प्रयास नियमित रूप से किया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि इसमें मीडिया और आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। जहां कहीं भी अपराधिक गतिविधियां, ब्लैकमेलिंग या धोखाधड़ी जैसे मामले घटित हों उसकी सूचना तत्काल रुप से जिला प्रशासन को दी जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता के साथ है। मुख्यमंत्री चौहान का भी एक ही ध्येय है कि जनता में संतोष और खुशहाली बनी रहे। इस ध्येय को सार्थक करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। हर योजना एवं हर प्रशासनिक गतिविधि का अंतिम लक्ष्य जनता का विकास एवं उनमें संतोष की उत्पत्ति करना है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में इंदौर सर्वश्रेष्ठ शहरों में गिना जाएगा। इंदौर की इकनोमिक वाइब्रेंसी, आईटी कल्चर तथा क्राइम मुक्त वातावरण इस लक्ष्य को पाने में नींव का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर के विकास में जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, मीडिया एवं जनता का सहयोग अति आवश्यक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved