अमृत महोत्सव की शुरुआत पर बंटे चार लाख झंडे घरों में रखे हैं
सरकारी दफ्तर, प्रतिष्ठान, सडक़ और ब्रिज भी सजेंगे, तिरंगे रंगों में होगी सजावट
इंदौर। 12 से 15 अगस्त तक पूरा इंदौर जिला (Indore District) तिरंगे रंगों में रंगा नजर आएगा। अमृत महोत्सव ( Amrit Mahotsav) के मौके पर चार लाख तिरंगे बांटने के बाद अब फिर प्रशासन (Administration) ने ढाई लाख झंडे और बांटने की तैयारी की है, जिससे 15 अगस्त तक हर घर, मकान, दुकान, शासकीय कार्यालय, स्कूल-कालेज, संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) लहरा सकेगा।
केंद्र सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने नागरिकों सहित सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, औद्योगिक संगठनों, स्वयंसेवी व अशासकीय संस्थाओं को आजादी महोत्सव से जोडऩे की तैयारी की है। अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं, प्रमुख भवनों, चौराहों, स्कूलों पर तिरंगे रंग में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी। प्रशासन ने जहां अभियान के अंतर्गत जगह-जगह रैलियां निकालने की तैयारी की है, वहीं इसी कड़ी में साइकिल और वाहन रैली भी निकाली जाएगी, जिसका संचालन लाड़ली बहना सेना के माध्यम से किया जाएगा। 13 अगस्त से व्यापक स्तर पर राष्ट्रध्वज के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर इलैया राजा टी ने अपील की है कि तय मानकों के आधार पर झंडों को सुरक्षित रखा जाए और उपयोग के बाद कटे-फटे, टूटे झंडों का निपटारण भी सम्मानपूर्वक हो।
कैदियों ने बनाए हैं एक लाख तिरंगे
हर घर तिरंगा अभियान के लिए इंदौर जिले में कल एक लाख तिरंगे जिला व सेंट्रल जेल के कैदियों व स्वसहायता समूहों के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं आज एक लाख तिरंगे की खेप पहुंचने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved