इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) के लिए आज का दिन खास है। आज से नया विंटर शेड्यूल (Winter Schedule) लागू हुआ है, जिसमें इंदौर (Indore) से तीन नए शहरों प्रयागराज, जोधपुर और सूरत (Prayagraj, Jodhpur, Surat) के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही कुल 10 नई उड़ानें शुरू हो रही हैं, वहीं इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) आज से एक बार फिर 24 घंटे खुला रहेगा। नई उड़ानों की शुरुआत सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) द्वारा वर्चुअली दिल्ली (Delhi) से की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक विंटर शेड्यूल (Winter Schedule) में इंदौर (Indore) से 10 से ज्यादा नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। इसमें प्रयागराज, जोधपुर और सूरत (Prayagraj, Jodhpur, Surat) के लिए सीधी उड़ानें शामिल हैं। इन शहरों के लिए अभी इंदौर से सीधी उड़ानें मौजूद नहीं थीं। वहीं दिल्ली, मुंबई जैसी शहरों के लिए भी नई उड़ानें शामिल हैं। इन उड़ानों के शुरू होने से इंदौर से उड़ानों की संख्या 72 से ज्यादा नजर आ रही हैं, जो पहले 60 से भी कम थीं। नई उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को ज्यादा सुविधा और विकल्प मिल सकेंगे।
24 घंटे खुला रहेगा एयरपोर्ट
प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा (Airport Director in-charge Prabodh Sharma) ने बताया कि आज से एक बार फिर इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) 24 घंटे खुला रहेगा। यहां पूरे समय उड़ानें आ और जा सकेंगी। लॉकडाउन (Lockdown) के पहले एयरपोर्ट पूरे समय खुला रहता था, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) के बाद यह सिर्फ सुबह से रात तक खुला रहने लगा। अब उड़ानें बढऩे पर इसे करीब 19 माह बाद दोबारा 24 घंटे खुला रखा जाएगा। यहां से देर रात और अलसुबह की उड़ानों का संचालन भी होगा और रात को पांच से ज्यादा विमान भी पार्क होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved