इंडिगो एयर लाइंस 1 मई से इंदौर से राजकोट और सूरत के लिए शुरू करेगी सीधी उड़ान
इन्दौर। इंदौर से राजकोट और सूरत के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंडिगो एयर लाइंस (Indigo Air Lines) 1 मई से इंदौर से राजकोट और सूरत के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही है। इसके कारण इंदौर (Indore) पहली बार राजकोट (Rajkot) से हवाई मार्ग से जुड़ेगा, वहीं सूरत का टूटा कनेक्शन भी फिर से जुड़ सकेगा।
इंडिगो एयर लाइंस ने कल ही इन उड़ानों की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू की है। इन उड़ानों के शुरू होने से इंदौर से गुजरात के तीन शहरों के लिए सीधी उड़ान मिलने लगेगी। अभी सिर्फ अहमदाबाद के लिए ही उड़ान संचालित होती है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि राजकोट फ्लाइट (6ई-7436/7426) इंदौर से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर 8.20 बजे राजकोट पहुंचेगी। वहां से 11.55 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह सूरत फ्लाइट (6ई-7433/7432) दोपहर 2.25 बजे इंदौर से रवाना होकर 5.50 बजे सूरत पहुंचेगी। वहां से शाम 7.55 बजे रवाना होकर रात 9.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।
सोमनाथ ज्योर्तिलिंग और गिर के राष्ट्रीय उद्यान जा सकेंगे लोग
इंदौर से राजकोट की सीधी विमान सेवा मिलने के बाद श्रद्धालु सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। सोमनाथ मंदिर राजकोर्ट से 197 किलोमीटर है, वहीं गिर के राष्ट्रीय उद्यान की भी सैर कर सकेंगे, जो कि राजकोट से सोमनाथ के जाते हुए रास्ते में पड़ता है। शेरों के लिए गिर का राष्ट्रीय उद्यान दुनियाभर में मशहूर हैं। यहां शेर आसानी से विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved