शहरभर में आयोजनों की रूपरेखा तय, दो दिन पहले प्रभातफेरी निकलेगी, मंदिरों की सफाई-पुताई, साज-सज्जा भी शुरू
इंदौर। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) उज्जैन (Ujjain) में महाकाल लोक (Mahakal LOk) का लोकार्पण कर रहे हैं, जिसके चलते पूरे प्रदेश में शासन स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। उज्जैन को तो सजाया-संवारा ही जा रहा है, वहीं इंदौर के भी सभी मंदिरों, धार्मिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दो दिन पहले प्रभातफेरी निकाली जाएगी और मंदिरों को झंडे-पताकाओं से सजाया जाएगा। पूजा-अर्चना, शंख ध्वनि के साथ घरों में दीपक जलाने के लिए भी नागरिकों को प्रेरित करेंगे।
बैठक कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सभापति मुन्नालाल यादव, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेडेकर तथा राजेश राठौर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, महापौर परिषद के सदस्य, पार्षदगण भी मौजूद थे। बैठक में राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के परिपालन में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई, साथ ही इंदौर जिले में स्थित सभी मंदिरों के संचालकों को उनके द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया गया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि 11 अक्टूबर का आयोजन इतिहास के स्वर्णिम अध्याय में लिखा जायेगा। इस कार्यक्रम में हम साक्षी बने यह हमारे लिये गौरव का विषय रहेगा। कार्यक्रम के आलौकिक प्रभाव का सभी को अनुभव करना चाहिए। इसके लिये जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है। इंदौर में भी धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर को मिलाकर इंदौर के आस-पास के क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन सर्किट बनाने के प्रयास होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved