img-fluid

INDORE : पुलिस ने घेरा तो शातिर चोर ने ड्रग्स का इंजेक्शन लगाकर खुद को बॉथरूम में कैद कर लिया

October 09, 2021

  • पुलिस ने दरवाजा तोडक़र निकाला, अस्पताल में 4 घंटे बाद आया होश

इंदौर। विजय नगर पुलिस ( Vijay Nagar Police) ने सूने मकानों (Vijay Nagar Police) को निशाना बनाने वाले एक ऐसे ड्रग एडिक्ट को पकड़ा, जो खुद को बचाने के लिए ड्रग्स के इंजेक्शन (injection drugs)लगा लेता है, ताकि पुलिस (Police) उसको पकड़ नहीं सके। वह हर बार बचता आ रहा था, लेकिन इस बार पुलिस ने आखिरकार उसे दबोच ही लिया। जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने ड्रग्स का इंजेक्शन (Injection)  लगाकर खुद को बॉथरूम में बंद कर लिया। पुलिस (Police)ने दरवाजा तोडक़र उसे निकाला। यही नहीं, उसे होश में लाने के लिए पुलिस को चार घंटे तक मशक्कत करना पड़ी।


विजय नगर थाना (Vijay Nagar police Station) प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि चार दिन पूर्व स्कीम 74 स्थित एमबीडी सरकारी क्वार्टर (MBD Government Quarters)  में रहने वाले जैन परिवार के यहां चोर रोहित पिता उमेश बौरासी (32) निवासी नेहरू नगर घुस गया था और ताला तोडक़र चोरी कर रहा था। इसी बीच पड़ोसी ने पुलिस (Police) को सूचना दी तो वह भाग निकला था। अगले दिन उसने एक अन्य मकान को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। इसी बीच एमबीडी बिल्डिंग के चौकीदार ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने ड्रग्स का इंजेक्शन लगा लिया और बॉथरूम में बंद हो गया। पुलिस भी घबरा गई थी, लेकिन हिम्मत जुटाकर पुलिस ने बॉथरूम का दरवाजा तोड़ा और उसे एमवाय अस्पताल ले गई, जहां उसे होश में लाने के लिए 4 घंटे मशक्कत करना पड़ी। उसे जब थाने लाया गया तो वहां भी उसने नौटंकी की। टीआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 282 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं। कल उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Share:

गांधी हॉल में वर्षों पुरानी चार दुकानें ढहाईं

Sat Oct 9 , 2021
बंदूकघर और सुपर मार्केट के साथ-साथ अन्य व्यावसायिक दुकानें होती थीं संचालित इंदौर। गांधी हॉल (Gandhi HAll) को संवारने के बाद नगर निगम (Municipal Corporation) ने पास के हिस्से में बनी वर्षों पुरानी चार दुकानों को आज सुबह पोकलेन (POK-Lane) की मदद से ढहा दिया। यहां कभी बंदूकघर और सुपर बाजार हुआ करता था। नगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved