इंदौर। बडग़ोंंदा (Badgonda) क्षेत्र में शादी समारोह ( wedding ceremony) के दौरान निकल रहे बाने के सामने से जैसे ही वर्दी पहने पुलिसवालों (policemen) की कार निकली तो बाने में शामिल लोगों को लगा कि ये पकडऩे आ रहे हैं और उन्होंने गाड़ी पर पथराव कर दिया। दोनों पुलिसवालों (policemen) को पीटा। यही नहीं, घोड़ी पर बैठा दूल्हा तो आपा ही खो बैठा और घोड़ी से उतरकर एक पुलिसवाले की डंडों से पिटाई कर दी।
बडग़ोंदा (Badgonda) पुलिस ने बताया कि खरगोन जिले में पदस्थ पुलिसकर्मी संतोष शुक्ला साथी पुलिसकर्मी के साथ कार से इंदौर ( Indore)से खरगोन (Khargone) जा रहे थे। गुलर चौकी पर सडक़ पर मनोज नामक युवक का बाना निकल रहा था। कार में सवार दोनों पुलिसकर्मी वर्दी में थे। बाने में शामिल लोगों को लगा कि ये कोराना संक्रमण (corona infection) फैलने की आंशका में पकडऩे आए हैं। इतने में बाने में शामिल इंदुसिंह ने यह कहते हुए पुलिसवालों (policemen) से मारपीट की कि तुम शादी बिगाडऩे आए हो। दूल्हा मनोज तो घोड़ी से उतरा और उसने पुलिसवालों (policemen) की डंडों से पिटाई कर दी। उन पर पथराव किया और गाड़ी भी फोड़ दी। पुलिसवाले जैसे-तैसे वहां से भागे और बडग़ोंदा थाने में रिपोर्ट लिखाई। दूल्हे मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर बलवा की धाराएं लगाई गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved