पिछले 8 दिनों से महिला और युवतियों की आत्महत्या के मामले बढ़े…
फंदे पर चंद सेकंड तक टंगी रही, दरवाजा तोडक़र बचाया
इंदौर। पिछले आठ दिनों से महिलाओं और युवतियों की आत्महत्या (Suicide) के मामले बढ़ गए हैं। एक पिता की डांट बेटी को इतनी बुरी लगी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय रहते परिजन की उस पर नजर पड़ गई और दरवाजा तोडक़र उसे बाहर निकाला। हालांकि वह चंद सेकंड ही फंदे पर लटकी रही।
छत्रीपुरा क्षेत्र की बड़ला कॉलोनी में मारुति मंदिर के पास रहने वाली 17 साल की लडक़ी को परिजन फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाए। फिलहाल उसका इलाज जारी है। उसके पिता ड्राइवर हैं। उनका कहना है कि बेटी अकसर मोबाइल लेकर बैठी रहती थी, जिस पर उसे डांट लगाई और घर के बाहर जाकर अन्य लोगों के साथ बैठ गया। कुछ देर बाद लगा कि बेटी को समझाना चाहिए। अंदर जाने लगा तो वह दरवाजा नहीं खोल रही थी। उसने अंदर से दरवाजे की चटकनी लगा ली थी। लगा कि वह कुछ गलत कदम उठा लेगी। जैसे-तैसे अन्य लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो बेटी ने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। बमुश्किल उसे फंदे से उतारा और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। वहीं नंदन नगर की रहने वाली शादीशुदा महिला छाया ने फांसी लगा ली। उसे भी समय रहते फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। छाया का कहना है कि पति और पिता अकसर विवाद करते हैं, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। उधर चंदन नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 71 की रहने वाली 18 साल की रबिला ने आत्महत्या कर ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved