img-fluid

INDORE : मोबाइल चला रही बेटी को पिता ने डांटा तो लगा ली फांसी, जान बची

June 11, 2022

पिछले 8 दिनों से महिला और युवतियों की आत्महत्या के मामले बढ़े…

फंदे पर चंद सेकंड तक टंगी रही, दरवाजा तोडक़र बचाया

इंदौर। पिछले आठ दिनों से महिलाओं और युवतियों की आत्महत्या (Suicide) के मामले बढ़ गए हैं। एक पिता की डांट बेटी को इतनी बुरी लगी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय रहते परिजन की उस पर नजर पड़ गई और दरवाजा तोडक़र उसे बाहर निकाला। हालांकि वह चंद सेकंड ही फंदे पर लटकी रही।


छत्रीपुरा क्षेत्र की बड़ला कॉलोनी में मारुति मंदिर के पास रहने वाली 17 साल की लडक़ी को परिजन फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाए। फिलहाल उसका इलाज जारी है। उसके पिता ड्राइवर हैं। उनका कहना है कि बेटी अकसर मोबाइल लेकर बैठी रहती थी, जिस पर उसे डांट लगाई और घर के बाहर जाकर अन्य लोगों के साथ बैठ गया। कुछ देर बाद लगा कि बेटी को समझाना चाहिए। अंदर जाने लगा तो वह दरवाजा नहीं खोल रही थी। उसने अंदर से दरवाजे की चटकनी लगा ली थी। लगा कि वह कुछ गलत कदम उठा लेगी। जैसे-तैसे अन्य लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो बेटी ने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी। बमुश्किल उसे फंदे से उतारा और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। वहीं नंदन नगर की रहने वाली शादीशुदा महिला छाया ने फांसी लगा ली। उसे भी समय रहते फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। छाया का कहना है कि पति और पिता अकसर विवाद करते हैं, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। उधर चंदन नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 71 की रहने वाली 18 साल की रबिला ने आत्महत्या कर ली।

Share:

पश्चिमी क्षेत्र को मिला महिला गैरेज, शहर में अब हो गए तीन

Sat Jun 11 , 2022
45 महिलाएं ले रहीं मैकेनिक बनने का प्रशिक्षण इंदौर। दिल्ली (Delhi) में पुरस्कार (Awards) जीतने के बाद शहर की महिला मैकेनिकों (Women Mechanics) का हौसला बढ़ा है। इंदौर में दो महिला गैरेज पहले से संचालित हो रहे हैं। कल पश्चिमी क्षेत्र ( West Zone) में प्रशिक्षण केंद्र पर एक और गैरेज की शुरुआत हो चुकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved