• img-fluid

    Indore : रिक्शा में नहीं बैठाया तो पेट में चाकू घोंप दिया

  • July 22, 2024

    हत्या के प्रयास का केस दर्ज, दो नाबालिग गिरफ्तार

    इंदौर। विजयनगर (Vijayanagar) क्षेत्र में कल रात एक रिक् शा चालक (rickshaw driver) पर दो लोगों ने चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। पुलिस (Police) ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों नाबालिग (minor) है।


    विजयनगर टीआई सीपी सिंह ने बताया कि कल रात को रिक् शा चालक राजेश उर्फ राजू विश्वकर्मा 39 साल निवासी प्रजापतनगर अस्पताल से सवारी छोडक़र जब भमौरी से गुजर रहा था। इस दौरान दो लडक़ो ने उसका आटो जबरन रोका और गाड़ी में चढ़ गए। दोनो शराब के नशे में लग रहे थे। इस पर चालक ने उनको रिक् शा से उतरने को कहां। इस पर एक आरोपी ने चाकू निकाला और पेट में मार दिया। उसके चिल्लाने पर लोग एकत्रित हुए तो वे भाग गए। वह लोगों की मदत से विजयनगर थाने आया। जहां पुलिस ने उपचार के लिए उसे तुरंत एमवाय अस्पताल भेजा। जहां उसका उपचार चल रहा है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। वहीं देर रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते है कि दोनों आरोपी नाबालिग है और नशे में थे। इसके चलते अभी उसने पूछताछ नहीं हो सकी है। दोनों भमौरी क्षेत्र के ही बताए जा रहे है। अब पुलिस उनका पुराना रिकार्ड भी खंगाल रही है। आशंका है कि उन्होने कुछ और वारदाते भी की हो सकती है।

    Share:

    8 हजार करोड़ पार रहेगा इंदौर सरकार का बजट, नर्मदा के साथ कचरा उठवाना भी पड़ेगा महंगा

    Mon Jul 22 , 2024
    निगम ने बजट की तैयारियां शुरू की, खाली खजाने को भरने के लिए नागरिकों की जेब और करेंगे खाली, विरोध भी शुरू, पिछले बजट के ही अधिकांश दावे हुए धराशायी इंदौर। अभी हुई महापौर परिषद् (Mayor’s Council) की बैठक में 2024-25 के बजट (budget)अनुमानों की अनुशंसा की गई। जल्द ही नगर निगम (municipal corporation) अपना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved