• img-fluid

    INDORE : दोस्त के साथ जियारत करने गया था, नहाने के दौरान डूबा, मौत

  • August 29, 2021

    इंदौर। सिमरोल क्षेत्र (Simrol area) के अंतर्गत रोशिया बाबा की दरगाह पर जियारत करने गए दो दोस्त में से एक युवक की कुंड (Kund) में नहाने के दौरान डूबने (drowning) से मौत हो गई।


    डीएसपी हेड क्वार्टर अजय बाजपेयी ( DSP Head Quarter Ajay Bajpayee) के मुताबिक कल चंदननगर क्षेत्र (Chandan Nagar area) से दो युवक समीर पिता मोइनुद्दीन खान तथा अजीम पिता आबिद रोशिया बाबा की दरगाह पर जियारत करने गए थे इसी दौरान समीर वहां बने कुंड में नहाने चला गया। देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया। इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां नर्मदा (Narmada) की पाइप लाइन से पानी लिकेज होने से कुंड बन गया है, जहां पिछले माह भी एक युवक की डुबने से मौत हो गई थी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए जिला अस्पताल ( District Hospital)  भेजा। सिमरोल पुलिस (Simrol Police) ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।


    तकादा लगा रहे थे, जान दी
    जयश्री नगर ( Jayshree Nagar) के रहने वाले रोहित आचार्य ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। उसके भाई राहुल का आरोप है कि रोहित लोकेश चोपड़ा नामक कारोबारी के लिए कपड़े बनाने का काम करत था। उसके साढ़े तीन लाख आते थे, एक लाख दे चुके है। ढाई लाख बाकी थे। वह रुपयों के लिए परेशान करता था। धमकाता था कि घर बेचकर रुपये दो, इसके चलते रोहित परेशान रहने लगा और उसने फांसी लगा ली।

    Share:

    शहर में अब डेंगू और दिमागी बुखार की दहशत

    Sun Aug 29 , 2021
    हलके में न लें बुखार के साथ सिरदर्द और बार-बार उल्टी आना इंदौर। यदि आपको तेज बुखार के साथ लगातार सिरदर्द (Headache)  और बार-बार उल्टी हो रही हैं तो इसे जरा भी हलके में न लें, क्योंकि यह लक्षण दिमागी बुखार (brain fever) के हैं। इन दिनों डेंगू Dengue)  और दिमागी बुखार पैर पसार रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved