img-fluid

इंदौर : 300 से ज्यादा स्थानों पर जलजमाव

September 16, 2023

  • निचली बस्तियों में भराया पानी, मध्य क्षेत्र के हालात बिगड़े

इंदौर (Indore)। कल शाम से हुई तेज और झमाझम बारिश के चलते कई निचली बस्तियां जलमग्न हो गईं और कुछ बस्तियों से लोगों को शिफ्ट करना पड़ा। शहर के तीन सौ से ज्यादा स्थानों पर जलजमाव की शिकायतें आईं। इनमें सबसे ज्यादा बुरी हालत नार्थ तोड़ा, साउथ तोड़ा, जूनी इंदौर, चंद्रभागा, कटकटपुरा और झोन 11 की कई बस्तियों की थी, जहां लोगों के एक-एक मंजिल मकान पानी में डूब गए तो तोड़ा में कई लोगों का गृहस्थी का सामान बह गया। छत्रीबाग, भागीरथपुरा, कृष्णपुरा से हेमिल्टन रोड को जोडऩे वाले पुल पानी में डूब गए, वहीं कई बड़े पुलों के छोर तक पानी का बहाव आ गया था। कृष्णपुरा और छत्रीबाग के आसपास के मंदिर भी पानी में डूबे थे। निगम की टीमों नेे देर रात को जलजमाव वाले क्षेत्रों में हैलोजन लगा दिए थे, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो। कलेक्टर , महापौर और निगम के अफसर देर रात से सुबह चार बजे तक अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करते रहे। एरोड्रम की कई कालोनियों से लेकर गुरु नानक कालोनी और बाणगंगा के साथ-साथ खजराना क्षेत्र में पानी के कारण जगह-जगह जलजमाव हुआ।

कल शाम 4.30 बजे के लगभग अचानक हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में नगर निगम की टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया था। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कल शाम को ही सभी झोनल अधिकारियों के साथ-साथ कंट्रोल रूम को पूरे समय अलर्ट रहने को कहा था। झोनलों पर अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की टीमें भी बनाई गई थीं। तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव की जहां-जहां शिकायतें आ रही थीं, निगम की टीमें वहां भेजी जा रही थीं। एरोड्रम के राजनगर, शिक्षक नगर, सुविधिनगर, विंध्याचल नगर से लेकर कई कालोनियों में सडक़ें तालाब में तब्दील हो गई थीं। वहां भी निगम की टीमें पहुंचकर मोटर लगाकर पानी निकासी में जुटी हुई थीं। सभी झोनल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण पर टीमों को साथ लेकर निकल पड़े थे, क्योंकि कई क्षेत्रों में जलजमाव की शिकायतें बड़े पैमाने पर निगम कंट्रोल रूम में पहुंचने लगी थीं। बीआरटीएस, पलासिया, मनोरमागंज, विनोबा नगर से लेकर खजराना के कई क्षेत्रों में भी जलजमाव के कारण लोग परेशान होते रहे।


रिवर साइड के समीप बनी बस्ती में पानी भराया
रिवर साइड रोड पुलिस चौकी के समीप बनी कई बस्तियों में भी पानी जमा होने के कारण निगम की टीम ने वहां से निकासी के लिए कुछ गली-मोहल्लों में मोटरें लगाई थीं, लेकिन कुछ बस्तियां नदी के मुहाने पर बनी होने से आसपास पानी फिर थोड़ी देर में भर रहा था। इसके चलते वहां के रहवासियों को कुछ समय के लिए सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

निगम ने जलजमाव वाले कई क्षेत्रों में रातोरात लगाए हैलोजन
नगर निगम के झोनल अधिकारियों ने मध्य क्षेत्र से लेकर कई अन्य जलजमाव वाले क्षेत्रों में विभिन्न ठेकेदारों को निर्देश देकर हैलोजन लगवाए। इनमें चंद्रभागा, जूनी इंदौर से लेकर प्रेमसुख टॉकिज के आसपास की बस्तियों से लेकर रानीपुरा के कई क्षेत्र भी शामिल थे, जो नदी किनारे बसे हुए हंै। करीब 150 से ज्यादा स्थानों पर हैलोजन लगाने का काम कुछ ही घंटों में निगम की टीमों और ठेकेदारों की टीमों की मदद से पूरा कर किया गया था।
नार्थ तोड़ा और साउथ तोड़ा की बस्तियों के मकानों में घुसा पानी, बहा गृहस्थी का सामान
हर बार तेज बारिश के बाद सबसे पहले कान्ह नदी के समीप बसे नार्थ तोड़ा और साउथ तोड़ा की स्थिति बदहाल होती है। नदी में पानी बढ़ते ही आसपास के गली-मोहल्लों में पानी जमा होने लगता है। कल रात भी यही स्थिति बनी। नार्थ तोड़ा और साउथ तोड़ा के कई मकानों में तो एक-एक मंजिला तक पानी भर गया था और लोग अपना सामान इधर-उधर लेकर दौड़ते रहे। कई लोगों का गृहस्थी का सामान भी पानी में बह गया था। निगम अधिकारियों ने वहां से कई लोगों को शिफ्ट कराने की बात कही, लेकिन वे सहमत नहीं थे।

Share:

बस्तियों में भराया पानी, विधायक मेंदोला पहुंचे तो लोगों ने कहा-अतिक्रमण के कारण डूबे घर

Sat Sep 16 , 2023
इंदौर (Indore)। कल रातभर से हो रही बारिश के बाद एमआर 10 से लगी बस्तियों में पानी भरा गया। इसकी सूचना लगने पर आज सुबह विधायक रमेश मेंदोला अधिकारियों को लेकर बस्तियों में पहुंचे तो लोगों ने उन्हें बताया कि नाले के किनारे कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं, जिसके कारण यहां पानी भरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved