img-fluid

87 साल पहले दिसंबर में कश्मीर बना था इंदौर, पारा पहुंचा था 1.1 डिग्री पर

December 01, 2023

इस साल भी दिसंबर में रिकार्ड तोड़ ठंड पडऩे की संभावना

इंदौर।  साल के सबसे ज्यादा ठंडे महीने में से एक दिसंबर (December) की शुरुआत हो चुकी है। दिसंबर और जनवरी (January) के बीच ही तापमान (temperature) अपने सर्वाधिक निचले स्तर पर पहुंचता है और ठंड का असर चरम पर होता है। इस माह में ही ठंड के कई रिकार्ड (record) भी बने हैं। बात 87 साल पहले 1936 की करें, तो इंदौर में इतिहास की सबसे ज्यादा ठंड पड़ी थी। 27 दिसंबर 1936 को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री पर पहुंच गया और इंदौर कश्मीर जैसा बन गया था। मौसम वैज्ञानिकों द्वारा इस साल भी दिसंबर में रिकार्ड तोड़ ठंड पडऩे की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, यह साल का सबसे शुष्क महीना है। इस माह में औसत अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और औसत न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री है। आसमान साफ रहने से दिन में धूप के कारण ठंड से थोड़ी राहत रहती है। दिसंबर में अक्सर बारिश भी देखने को मिलती है। इंदौर में दिसंबर माह की औसत वर्षा 4.4 मिलीमीटर है, लेकिन कई बार काफी ज्यादा बारिश भी दर्ज हुई है। दिसंबर में अक्सर कोहरा छाता है, जिससे दृश्यता भी कम हो जाती है, जिसके कारण हवाई यातायात भी प्रभावित होता है।

10 सालों में 2014 रहा सबसे ठंडा
दिसंबर माह में पिछले 10 सालों पर नजर दौड़ाएं तो सामने आता है कि इस दौरान सबसे कम तापमान 2014 में रिकार्ड किया था। तब 17 दिसंबर को तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान पिछले साल ही रहा, जब 8 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री तक पहुंचा, लेकिन इससे नीचे कभी नहीं गया। इस साल भी नवंबर पिछले 10 सालों का सबसे गर्म माह रहा है और दिसंबर में भी तापमान में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट की उम्मीद नहीं है।
55 साल पहले दिसंबर में हुई थी 4.3 इंच बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर माह में सबसे ज्यादा बारिश 55 साल पहले 1967 में रिकार्ड की गई थी। तब पूरे माह में कुल 4.3 इंच बारिश हुई थी। वहीं, एक दिन में अधिकतम बारिश का रिकार्ड 13 साल पहले 2009 में बना था, तब 17 दिसंबर को 24 घंटे के दौरान 2.1 इंच बारिश दर्ज की गई थी। वर्ष 2015 में दिसंबर में तापमान 33 डिग्री तक भी पहुंचा था।

एक नजर पिछले 10 सालों में दिसंबर के सबसे कम तापमान पर
वर्ष तापमान तारीख
2013 8.8 20
2014 5.0 17
2015 7.0 24
2016 9.1 26
2017 8.8 27
2018 6.6 29
2019 6.6 28
2020 8.0 29
2021 6.5 20
2022 10.1 8
(जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक)

Share:

राजस्थान में 46 सीमांत सीटें तय कर सकती हैं अशोक गहलोत का भाग्य! जानें किसकी बन सकती है सरकार

Fri Dec 1 , 2023
नई दिल्ली: एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान विधानसभा चुनाव में 46 सीमांत सीटें सत्तारूढ़ कांग्रेस की किस्मत की कुंजी हो सकती हैं. 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 सीटों पर मतदान हुआ, जिनमें से 46 सीमांत हैं. इन सीटों पर सत्ता समर्थक और सत्ता विरोधी कारक दो संभावनाओं को जन्म देते हैं. परिदृश्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved