• img-fluid

    INDORE : इंतजार, कहीं वैक्सीन तो कहीं मेडिकल स्टाफ को आने में हुई देरी

  • June 21, 2021

    • सुबह-सुबह सर्वर कनेक्टिविटी की समस्या…तुरंत होता गया निराकरण… अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट

    इन्दौर। गली-मोहल्लों और शहर में कई स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। कर्मचारियों को इन सबकी जानकारी और रिहर्सल 1 दिन पहले ही कराई जा चुकी थी, लेकिन तय समय पर अनेक स्थानों पर मेडिकल स्टाफ और वैक्सीन नहीं पहुंच पाई। हालांकि प्रशासन की ओर से 8.30 बजे तक सभी स्थानों पर वैक्सीन पहुंचाने का दावा किया गया है।



    पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख चौराहे विजयनगर निगम जोन के समीप बने वैक्सीनेशन सेंटर पर 8.16 मिनट पर वैक्सीन वाहन पहुंचा। इसके बाद बर्फानीधाम, मालवीय नगर, सी-21 मॉल, मल्हार मेगा मॉल और अन्य जगह पर भी व्यक्ति तय समय से देरी से पहुंचा। वहीं गली-मोहल्लों में बने वैक्सीन सेंटर पर मेडिकल टीम भी कुछ देरी से पहुंची। निगम कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मोबाइल पर जानकारी बनाकर आपसी समन्वय करते देखे गए। वहीं शहरवासियों में वैक्सीन लगवाने का उत्साह भी खूब रहा।
    शहर में अलग-अलग स्थानों पर बने वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह-सुबह सर्वर को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ा। कनेक्टिविटी नहीं मिलने से उस समय की देरी रही। अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट रहे, इस कारण तुरंत समस्या का समाधान भी होता रहा। हालांकि इस सब प्रक्रिया में 30 से 40 मिनट का समय लगा। निगम के कंट्रोलिंग ऑफिसर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि उनके पास पूर्वी क्षेत्र के 15 वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण है। सुबह 9 बजे तक उक्त सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। जो भी दिक्कतें आ रही हैं उन्हें तुरंत हल किया जा रहा है। निरीक्षण की ड्यूटी में लगीं तहसीलदार डॉली परमार ने बताया कि कुछ जगह पर मेडिकल टीम को आने में समय लगा और सर्वर की समस्या शुरुआत में रही थी। फिर धीरे-धीरे सब सामान्य होता गया।

    Share:

    आज 1.5 लाख को Vaccin लगाने का Target

    Mon Jun 21 , 2021
    राजधानी में 800 सेंटर पर महावैक्सीनेशन का आगाज भोपाल। राजधानी में आज सुबह 10 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर वैक्सीनेशन (Vaccination) का महाअभियान शुरू होगा। अलग-अलग गतिविधियों में विशिष्ट स्थान रखने वाले और समाज को प्रेरणा देने वाले विशिष्ट व्यक्ति प्रेरक के रूप वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर पहुंचे। यहां पर दीप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved