इंदौर: इंदौर (Indore) के राजीव गांधी चौराहे (Rajiv Gandhi Square) पर स्थित होटल सोलारिस (Hotel Solaris) में ठहरे पश्चिम बंगाल के एक दंपति (couple) ने होटल कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. होटल में ठहरे दंपति ने आरोप लगाए है कि शुक्रवार दोपहर जब वह कमरे में सो रहे थे. तभी होटल स्टाफ (hotel staff) का कोई कर्मचारी बाहर की खिड़की के झरोखे से अंदर ताकझांक कर रहा था.
दंपत्ति की शिकायत पर पुलिस ने होटल के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इंदौर के भंवरकुआं पुलिस ने एक दंपति की शिकायत पर होटल सोलारिस के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पश्चिम बंगाल के रहने वाले दंपति ने होटल सोलारिस के रूम नंबर 308 में रूम बुक किया था. थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक होटल के तीनों कर्मचारी बाहर की खिड़की के झरोखे से अंदर ताकझांक कर रहे थे.
शक होने पर महिला ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगलवाए तो तीनों लड़के खिड़की से कमरे में झांकते पाए गए. दंपति की शिकायत पर पुलिस ने होटल के तीनों कर्मचारियों (वेट) के खिलाफ 354 सी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के नाम कल्याण अहिरवार, सोनू अहिरवार, हरदेश पटेल है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved