इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर: विजयवर्गीय कराएंगे पौधारोपण, शुक्ला देंगे भोज

पौधारोपण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

इंदौर। अगले सप्ताह इंदौर (Indore) एक नया इतिहास (History) रचने जा रहा है। 51 लाख पौधे (51 lakh plants) तो शहरभर और ग्रामीण क्षेत्र में लगाए ही जाएंगे, वहीं पौधा लगाने आने वालों को नाश्ते से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की जाएगी। इसका जिम्मा पूर्व विधायक संजय शुक्ला (Former MLA Sanjay Shukla) को दिया गया है। तीन दिन अलग-अलग स्थानों पर भोज होगा, जिसमें 60 हजार से अधिक लोगों के भोजन की तैयारी की जा रही है।


दो नंबर के नेता यूं भी भोजन-भंडारे के मामले में पूरे देश में जाने जाते हैं। इंदौर में विधायक रहते संजय शुक्ला ने भी इसकी शुरुआत की थी और अपने क्षेत्र में कुछ न कुछ आयोजन करते रहते थे। अब वे भाजपा से जुड़ गए हैं और यहां भी उन्हें पौधारोपण अभियान में आने वाले लोगों को भोजन कराने की जवाबदारी सौंपी गई है। शुक्ला की टीम इसकी तैयारी में लग गई है। शुक्ला की तरफ से ही सभी को भोज दिया जा रहा है। इसमें उनके साथ पूर्व विधायक जीतू जिराती भी रहेंगे। 7 जुलाई को अभियान के दूसरे दिन करीब 10 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इस दिन केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। जो लोग पौधारोपण अभियान में आएंगे उनके नाश्ते से लेकर भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसके बाद 10 जुलाई को करीब 10 हजार लोगों के ही भोजन की व्यवस्था की जाना है। इस दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आयोजन में शामिल होने आ रहे हैं। आखिरी दिन 13 जुलाई को बड़ा आयोजन है, जिसमें 35 हजार से अधिक लोगों का भोजन तैयार किया जाएगा। इस दिन गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बड़ा आयोजन होगा।

51 हजार पौधे लगाएगा भाजपा युवा मोर्चा
इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कल भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने युवाओं से कहा कि युवा मोर्चा को देखकर मुझे अपनी उम्र भी कम लगने लगती है । उन्होंने मोर्चा को 51 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य दिया है। बैठक में सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे। नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने बताया कि हमने स्थान चिन्हित कर लिए हैं और मोर्चा मंडल तथा वार्ड स्तर पर जाकर इस अभियान में अपनी भागीदारी करेगा। गुरुनानक हॉल में हुई इस बैठक में विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर युवाओं को सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। सांसद लालवानी ने भी युवाओं से कहा कि आज के युवाओं को अपने कल को लेकर चिंता करना होगी और इस महाअभियान से हमें और भी युवाओं को जोडऩा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शहर की हरियाली को लेकर प्रत्येक युवा को जिम्मेदारी लेनी होगी। बैठक में भाजपा के पदाधिकारी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभी ने पौधे लगाने का संकल्प भी लिया।

Share:

Next Post

MP : सरकार देगी दूध उत्पादकों को 5 रुपए लीटर प्रोत्साहन राशि

Fri Jul 5 , 2024
बजट में डेढ़ सौ करोड़ की राशि मंजूर, इंदौर में 46 हजार दूध उत्पादकों को फायदा इंदौर। प्रदेश सरकार (State Government) इस बार प्रदेश के सहकारी दूध संघों (Co-operative milk unions) के किसानों (Farmers) को 5 रुपए प्रति लीटर (5 per liter) प्रोत्साहन राशि देगी, इसके लिए इस बजटमें करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की […]