इंदौर: इंदौर (Indore) में एक युवक (Young Man) का टीआई के केबिन (TI Cabin) में सिगरेट पीते (Smoking a Cigarette) वीडियो (Video) सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, वहीं थाने की सुरक्षा व्यवस्था (Police Security) पर भी सवाल खड़े हो रहे है।
दरअसल ये वीडियो इंदौर के जूनि इंदौर थाने का है, जहा एक युवक थाना में आता है, और बेखौफ टीआई के केबिन में घुस जाता है। वह बड़े मजे से सिगरेट का धुवा उडाता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक अपने आप को डेस्पी बता रहा है और ठाणे का दौरा करने की बात कहता नजर आ रहा है, और सिगरेट पीकर बड़े ही आराम से थाने से निकल जाता है।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो की जानकारी जैसे ही पुलिस के बड़े अधिकारियो को लगाती है, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच जाता है। वही पुलिस अधिकारी का कहना है की यवक को पकड़ लिया गया है, उससे और उसके घरवालों से पूछताछ में पता चला की युवक मानसिक रोग से पीड़ित है। जिसके इलाज के कागज भी घरवालों ने पुलिस को बताये वही पुलिस ने भी युवक को समझाइश के बाद छोड़ दिया है, लेकिन इस घटना से पुलिस ठाणे की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े होते नजर आ रहे है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved