• img-fluid

    INDORE : लर्निंग लाइसेंस के लिए घर बैठे होगा वीडियो कॉल टेस्ट

  • September 14, 2021

    – आवेदक के बजाय किसी और के द्वारा टेस्ट दिए जाने की शिकायतों के बाद परिवहन विभाग बना रहा योजना
    – लाइसेंस टेस्ट के समय ऑनलाइन वीडियो रिकार्डिंग या फोटो वेरिफिकेशन होगा शुरू
    इन्दौर। प्रदेश में 1 अगस्त से शुरू हुए ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस टेस्ट (Online Learning License Test) में पारदर्शिता (Transparency) के लिए परिवहन विभाग (Transport Department) ऑनलाइन वीडियो (Online Video) पर टेस्ट या फोटो वेरिफिकेशन (Verification) के साथ टेस्ट शुरू करने की तैयारी कर रहा है। विभाग द्वारा आवेदक के अलावा अन्य लोगों द्वारा परीक्षा (Examination) दिए जाने की शिकायतों (Complaints) के बाद यह व्यवस्था तैयार की जा रही है।


    सोमवार को पहली बार इंदौर आए परिवहन आयुक्त डॉ. मुकेश जैन (Transport Commissioner Dr. Mukesh Jain) ने मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम आवेदक से एक फार्म भरवा रहे हैं, जिसमें वह घोषणा करता है कि उसके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है और वह किसी नियम का उल्लंघन नहीं कर रहा है। इस आधार पर अगर हमें शिकायत मिलती है कि आवेदक के बजाय कोई और टेस्ट दे रहा है, तब हम ऐसे आवेदक और टेस्ट देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। उन्होंने कहा कि शिकायतों के आधार पर हम योजना बना रहे हैं कि टेस्ट के समय ऑनलाइन वीडियो कॉल ( Online Video Call) के माध्यम से आवेदक का होना सुनिश्चित किया जाए या फोटो के माध्यम से वेरिफिकेशन (Verification) हो। इसे लेकर विस्तृत योजना तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही प्रदेश में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में आवेदक घर बैठे परमानेंट लाइसेंस का रिन्युअल, डुप्लीकेट और पते में परिवर्तन जैसे काम भी करवा सकेंगे। परिवहन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही पीपीई मॉडल पर शासन द्वारा निजी कंपनियों के साथ मिलकर ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर तैयार किए जाएंगे। इसके लिए केंद्र ने कुछ समय पहले ही गाइड लाइन भी जारी की है। इस पर परिवहन विभाग मॉनटरिंग (Monitoring) करेगा और ऑटोमेटेड सिस्टम (Automated System) हर गा?ी का टेस्ट के साथ ही फिट या अनफिट होने का सर्टिफिकेट जारी करेगा।

    Share:

    इन दो राशि पर चल रहा शनि ढैय्या का प्रभाव, जानें कब तक मिलेगा छुटकारा

    Tue Sep 14 , 2021
    शनि की साढ़े साती की तरह शनि ढैय्या का भी जातक पर बुरा प्रभाव पड़ता है। शनि की साढ़े साती सात वर्ष तो ढैय्या करीब ढाई साल के लिए होती है। वर्तमान में शनि (saturn) अपनी स्वराशि मकर में गोचर कर रहे हैं। शनि ढैय्या की चपेट में मिथुन और तुला राशि वाले हैं। जानिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved