इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों (miscreants involved) के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय राकेश गुप्ता (Rakesh Gupta) एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय अमित सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना (Police Station Khajrana) द्वारा दोपहिया वाहन चोरी(two wheeler theft) करने वाले 2 शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त जोन-2 अभिनव विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 अमरेंद्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना कुंदन मंडलोई द्वारा थाना प्रभारी खजराना को विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इस तारतम्य में थाना प्रभारी खजराना द्वारा पुलिस टीम बनाई, जिन्होंने मुखबिर तंत्र को वाहन चोरों के संबंध में पतारसी के लिए सक्रिय किया गया साथ ही पुराने वाहन चोरों पर भी नजर रखी गई।
इसी दौरान टीम व्दार मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपी (1) मुकेश कनाडे उम्र 30 साल निवासी खजराना खेडी मूल निवासी ग्राम अंबड थाना पंधाना जिला खण्डवा (2) रितेश तिल्लोरे उम्र 25 साल निवासी मुमताज बाग गली नंबर 2 मूल निवासी ग्राम बमनगाँव जिला खण्डवा म.प्र को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से मौके पर थाना खजराना के अपराध धारा 379 भादवि मे चोरी गई मोटर सायकल मौके पर जप्त की गई।
आरोपियों ने पूछताछ में शहर के थाना खजराना, संयोगितागंज, विजय नगर, आजाद नगर, एमआईजी, परदेशीपुरा व देहात के सिमरोल सहित कई क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों से चोरी किए गए 10 दोपहिया वाहन, कीमती लगभग 05 लाख रुपए बरामद की गई है। आरोपी मजदूरी व छोटा मोटा काम करते है तथा नशा करने के आदी है, जो कि मौज मस्ती व नशे की पूर्ति को पुरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
आरोपी आदतन अपराधी होकर शातिर बदमाश है जिसमें आरोपी मुकेश कनाडे के विरुद्ध चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध हथियार रखने आदि के पूर्व 07 अपराध तथा आरोपी रितेश तिल्लोरे के विरुद्ध चोरी, अवैध शराब, एनडीपीएस एक्ट के 04 अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य चोरी के वाहन बरामद होने की भी संभावना है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना सुजीत श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के उ.नि. मुकेश झारिया, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, जिशान अहमद, लोकेन्द्र सिंह, अजीत यादव, आरक्षक पंकज मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved