img-fluid

इंदौर : फूटीकोठी पर बने ब्रिज के बोगदों में शिफ्ट होगी सब्जी मंडी

March 16, 2025

  • मंडी लगने के कारण पूरे सर्विस रोड पर रहता है जाम
  • कई बार कार्रवाई के बाद नहीं हटे दुकानदार
  • अब शिफ्टिंग की नई तैयारी

इंदौर। फूटीकोठी (Footikothi) चौराहे पर सर्विस रोड (service road) पर लगने वाली सब्जी मंडी (Vegetable market) के कारण पहले रहवासी और अब निगम (Corporation) का रिमूवल अमला (Removal Amla) भी परेशान है। हर दो, तीन दिन में वहां सब्जी विक्रेताओं को हटाया जाता है, लेकिन वे फिर डट जाते हैं। अब निगम ब्रिज के बोगदों में खाली पड़ी जमीन पर सब्जी मंडी शिफ्ट करने की तैयारी में है, ताकि सर्विस रोड से जाम की स्थिति खत्म हो सके।


नगर निगम द्वारा भंवरकुआं, राजेंद्रनगर और फूटीकोठी के ब्रिज के बोगदों को लेकर तमाम मंथन किए जा रहे हैं। पहले वहां स्पोर्ट्स एरिया बनाने को लेकर प्लानिंग चली थी, लेकिन इसी बीच निगम ने कुछ अन्य बोगदों के हिस्सों में मंडियां और हॉकर्स झोन शिफ्ट कराने की योजना बनाई है। इससे पहले निगम द्वारा पीपल्याहाना और राजकुमार ब्रिज के बोगदों में सब्जी मंडी शिफ्ट की जा चुकी है और यह प्रयोग सफल रहा है, जिसके चलते अब निगम की योजना है कि फूटीकोठी के ब्रिज के बोगदों में सर्विस रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी को शिफ्ट किया जाए।अफसरों का कहना है कि इसके साथ-साथ वहां कुछ बोगदों में स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए भी प्लानिंग चटल रही है। पिछले सप्ताह भंवरकुआं चौराहे पर बने ब्रिज के बोगदों का निरीक्षण करने निगम के अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन वहां कोलेकर अभी कोई ठोस योजना
नहीं है।

कागजों पर ही रह गया भंवरकुआं चौराहे को चौड़ा करने का काम
ब्रिज बनने के इंतजार में भंवरकुआं चौराहे को संवारने का मामला रोक दिया गया था, वहां सामने की ओर कुछ धर्मस्थलों के हिस्से शिफ्ट किए गए थे। इसके बाद लेफ्ट टर्न के लिए कई दुकानों के कब्जे हटाये जाने थे, जिनको नोटिस भी थमाए गए थे, लेकिन मामला कागजों में ही उलझकर रह गया। चौराहे पर सडक़ों तक दुकानें लग रही हैं और हर रोज ट्रैफिक की फजीहत होती है।

Share:

Indore: लक्ष्य को पाने 1 दिन में 69 करोड़ कमाने होंगे रजिस्ट्रार कार्यालय को

Sun Mar 16 , 2025
कहीं सर्वर खराब…कहीं खसरे गायब…अब टारगेट पूरा करने का टेंशन इंदौर। इस बार इंदौर (Indore) जिले को 3077 करोड रुपए के राजस्व वसूली (Revenue Collection) का लक्ष्य मिला था जिसमें से अभी तक मात्र 2175 करोड़ का राजस्व ही जमा हो पाया है पिछले कुछ वर्षों से इंदौर लक्ष्य से अधिक वसूली करता चला आ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved