कल के वैक्सीनेशन के लिए आज सुबह 9 से 11 बजे के बीच खोले थे स्लॉट, कोविड पोर्टल हुआ पैक
पोर्टल पर दिखा रहा खाली है स्लॉट, कंफर्म करो तो फुल का संदेश
इंदौर। आज वैक्सीनेशन (Vaccination) बंद है और कल वैक्सीनेशन लगवाने की बुकिंग के लिए आज सुबह 9 से 11 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन किए जा रहे थे, लेकिन सुबह 1 मिनट में ही स्लॉट फुल हो गए, जबकि बाद में फिर पोर्टल खुलने पर स्लॉट खाली नजर आ रहे थे।
कल वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू होना है। 18 प्लस के लोगों केलिए शुरू होने वाले इस वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए आज स्लॉट की बुकिंग (Booking) शुरू हुई है, लेकिन कुछ लोगों ने जब खाली स्लॉट(Slot) दिखने पर उसे क्लिक कर जानकारी भरी और बाद में जब कन्फर्म करने के लिए क्लिक किया तो स्लॉट (Slot) फुल बता दिया गया। इसी को लेकर कई लोग परेशान होते रहे। राजमोहल्ला में रहने वाले हर्ष नीमा ने भी स्लॉट खाली देखकर लॉगइन किया था, लेकिन एक मिनट में ही स्लॉट फुल बता दिए गए। यही स्थिति खातीवाला टैंक के सनी राजपाल के साथ भी हुई। वे सुबह से स्लॉट बुकिंग करने बैठे थे, लेकिन उन्हें स्लॉट नहीं मिला। उनका कहना था कि उन्होंने कोविन ऐप पर खाली स्लाट देखकर जानकारी भरी और जब कन्फर्म करने गए तो फुल का मैसेज आ गया। लोगों का कहना है कि एक मिनट में ऐसा कैसे हो सकता है। इसके पहले भी इस तरह का वाकिया लोगों के साथ हो चुका है। इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी प्रवीण जडिय़ा का कहना था कि कुल 35 सेंटरों पर टीकाकरण होना है, जिनके स्लॉट आज खोले गए थे। पहले 12 के खोले थे, उसके बाद दूसरे स्लॉट खोले गए। उन्हें इस प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं मिली है।
पोर्टल में होगा संशोधन, ताकि नजदीक के टीकाकरण केंद्र के अपाइनमेंट मिल सके
आम शिकायत आ रही है कि जो लोग पोर्टल (Portal) पर अपना रजिस्टे्रशन करवाते हैं, उन्हें दूरदराज के केंद्रों पर टीकाकरण के लिए भेज दिया जाता है। पिछले दिनों एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब उज्जैन के व्यक्ति को इन्दौर में टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेशन कराने का मैसेज मिला। वह व्यक्ति उज्जैन से आया और यहां टीकाकरण (Vaccination) करवाया। कल रवींद्रनाट्यगृह में ब्लाक स्तर की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह मुद्दा सामने आया था और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने शिकायत की थी कि उन्हें दूसरे गांवों के सेंटर का अपाइनमेेंट मिलता है। इस पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा था कि वे इस संबंध में बात करेंगे कि पोर्टल पर संशोधन किया जाए, ताकि लोगों को नजदीक के टीकाकरण केंद्रों का अपाइनमेंट मिल सके। हालांकि आज खुले पोर्टल में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved