• img-fluid

    इंदौर: 150 करोड़ तक खर्च होंगे 51 लाख पौधों पर, 30 लाख से ज्यादा गड्ढे भी खुद गए

  • July 02, 2024

    25 लाख पौधों की व्यवस्था तो खुद मंत्री विजयवर्गीय ने करवाई, शहर के सारे संगठन, रहवासी संघ से लेकर सरकारी विभाग जुटे इस जनआंदोलन से

    20 करोड़ की राशि पौधारोपण के लिए मुख्यमंत्री ने की है मंजूर

    इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) के आव्हान पर पूरा इंदौर (Indore) ही 51 लाख पौधे (51 lakh plants) लगाने के यज्ञ में अपनी आहुति देने को तैयार हो गया है। सभी सरकारी विभाग (Government departments) तो इस जनआंदोलन से जुड़ ही गए हैं। वहीं बिल्डर-कालोनाइजर, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, पर्यावरण से जुड़े संगठन, रहवासी संघों के साथ-साथ शहर के सभी व्यापारिक एसोसिएशन व अन्य भी अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण के आयोजन करेंगे। इस पूरे अभियान पर 150 करोड़ (150 crores) रुपए तक की राशि खर्च होने का अनुमान है।


    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जहां पिछले दिनों इंदौर के इस पौधारोपण महाअभियान की प्रशंसा की और एक पेड़ माँ के नाम लगाने का आव्हान तो किया ही, साथ ही 20 करोड़ रुपए की आर्थिक घोषणाभी कर दी, जिसमें 10 करोड़ रुपए नगर निगम को और 10 करोड़ रुपए ही वन विभाग को दिए जा रहे हैं। मंत्री श्री विजयवर्गीय के इस पौधारोपण की जिम्मेदारी महापौर परिषद् सदस्य राजेन्द्र राठौर के पास भी है। उन्होंने बताया कि अभी तक चेन्नई और राजसुंदरी से पौधों को लेकर 24 गाडिय़ां आ चुकी है और आज 6 गाडिय़ां भी पहुंचेंगी। उसके बाद रोजाना 10-10 गाडिय़ां आएंगी। श्री विजयवर्गीय ने अपने स्तर पर लगभग 25 लाख पौधों की व्यवस्था की है, जिसमें उनके आव्हान पर तमाम संगठन, एसोसिएशन व अन्य शामिल हैं। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की टीम ने भी डेरा डाल लिया है और उसके अधिकारी निश्चल बारोड़ ने उन स्थलों का अवलोकन भी किया, जहां पर बड़ी संख्या में ये पौधारोपण होना है। न14 जुलाई को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 11 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। वहीं 6 जुलाई से इस अभियान की शुरुआत हो जाएगी, जिसमें कनकेश्वरी देवी, उत्तम स्वामी सहित तमाम संत मौजूद रहेंगे। सात जुलाई को मुख्यमंत्री और मंत्री भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में सवा लाख पौधे लगाए जाएंगे। तत्पश्चात 10 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व नरेन्द्रसिंह तोमर की मौजूदगी में पौधारोपण होगा। 13 जुलाई को ट्रेंचिंग ग्राउंड पर खट्टर जी मौजूद रहेंगे। 11 लाख पौधों का रिकॉर्ड उज्जैन रोड पर रेवतीरेंज और उससे जुड़ी वन विभाग, बीएसएफ की जमीनों पर पौधारोपण होगा। इधर सूत्रों का कहना है कि एक पौधे पर 250 से 300 रुपए का खर्चा होना है। इस मान से लगभग 150 करोड़ रुपए की राशि 51 लाख पौधों पर खर्च होंगे और 30 लाख से अधिक गड्ढे खुद भी चुके हैं।

    Share:

    इंदौर में 80 साल के बुजुर्ग को दामाद ने ही लगा डाला चूना, धोखाधड़ी से हड़प लिया भूखंड

    Tue Jul 2 , 2024
    वकील के सूचना-पत्र से मिली जानकारी, भूखंड बेचकर 35 लाख देना भी बता दिए, शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली इंदौर। तिलक नगर (Tilak Nagar) निवासी 80 साल के बुजुर्ग रविन्द्र कुमार (Ravindra Kumar) ने कनाडिय़ा (kanaadiya) थाने पर एक लिखित शिकायत सौंपी, जिसके आधार पर पुलिस ने भूखंड (plot) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved