इन्दौर। किशनगंज पुलिस (Kishanganj police) ने बुजुर्ग के मोबाइल (mobile) चोरी (theft) होने के मामले में अज्ञात बदमाश पर केस दर्ज किया है। श्याम नगर एनेक्स में रहने वाले अरुण शिवहरे (61) ने पुलिस (Police) को बताया कि मालवीय नगर (Malviya Nagar) एबी रोड पर एक अज्ञात युवक आया और उनसे आशीर्वाद (blessings) लेने के लिए पैरों में झुक गया।
युवक आशीर्वाद (blessings) लेने के बाद तुरंत वहां से चला गया। मगर जब वह मौके से जा चुका था, तभी अरुण ने अपनी जेब पर हाथ लगाया तो पता चला कि उनकी जेब में रखा मोबाइल (mobile) नहीं है। बुजुर्ग (elderly) के अनुसार उक्त आशीर्वाद (blessings) लेने आया युवक ही उनकी जेब से मोबाइल (mobile) निकालकर ले गया होगा। पुलिस (Police) फिलहाल मोबाइल (mobile) सहित बदमाश को तलाश रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved