• img-fluid

    7 दिन के लिए इंदौर लॉक डाउन, कल होगा फैसला

  • July 12, 2020


    इंदौर। (संजीव मालवीय) शहर में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए इंदौर एक बार फिर लॉक डाउन की ओर जाता नजर आ रहा है। इसको लेकर आज सांसद और कलेक्टर ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ रेसीडेंसी में एक आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह बात सामने आई कि शहर में जिस तरह से कोरोना के पेशेंट बढ़ रहे हैं, उसको लेकर कुछ गतिविधियों पर रोक लगाई जाए या शहर को 7 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया जाए? बैठक की जानकारी देते हुए सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि शहर 7 दिन के लिए बंद हो सकता है, लेकिन इसका फैसला कल होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने शहर को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरु की थी, लेकिन जो सावधानी बरतना थी वह नहीं बरती जा रही है। इसी को देखते हुए लॉक डाउन लगाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि या तो तीन-चार दिन या हफ्तेभर के लिए लॉक डाउन लगाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 8-10 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। कलेक्टर ने भी लॉक डाउन संबंधी सवाल को लेकर कहा कि कल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी और फिर तय किया जाएगा कि सम्पूर्ण शहर को लॉक डाउन किया जाए या कुछ व्यापारिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। हमने आज डॉक्टरों से पूछा है कि शहर में कोरोना मरीजों की जो संख्या बढ़ रही है, वह किस दिशा में जा रही है? इसी रिपोर्ट को कल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में रखा जाएगा।

    Share:

    MP में कांग्रेस को बड़ा झटका, 1 और कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल

    Sun Jul 12 , 2020
    भोपाल। राजस्थान में सियासी उठा पठक के बीच एमपी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी भी पार्टी छोड़ दिया है। लोधी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने से पहले प्रद्युमन सिंह लोधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved