img-fluid

इंदौर : पगड़ी के कार्यक्रम से लौट रहे मामा-भानजे सड़क हादसे का शिकार… दोनों की मौत

December 25, 2023

इंदौर। पगड़ी के कार्यक्रम से लौट रहे मामा-भानजे सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना में दोनों की मौत हो गई। दोनों की बाइक को आइशर वाहन ने टक्कर मारी थी। बेटमा के रहने वाले 30 साल के घनश्याम पिता झगड़ू को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर आए थे, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह मामा दिनेश डाबर के साथ बदनावर में रिश्तेदार के यहां पगड़ी के कार्यक्रम में गए थे। लौटते समय दोनों की बाइक को एक आइशर वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में मामा दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घनश्याम को इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया था।


सुबह-सुबह कार पलटी, युवक घायल

आज सुबह जंजीरवाला चौराहे पर एक कार पलट गई, जिसमें सवार दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं। तुकोगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि शैल्बी अस्पताल की तरफ जाने वाले रोड पर एक थार कार पलटी हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो गाड़ी में सवार युवक नहीं मिले। कुछ राहगीरों ने पुलिस को बताया कि दो युवक वाहन में सवार थे, जो हादसे के बाद चले गए। दोनों को मामूली चोटें आई थीं।

Share:

देवास-उज्जैन होकर गई मालवा सुपरफास्ट और प्रयागराज एक्सप्रेस

Mon Dec 25 , 2023
इंदौर। महू-इंदौर-कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और महू-प्रयागराज एक्सप्रेस को रविवार को देवास-उज्जैन रूट से भेजा गया। बरलई-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण के कारण मालवा एक्सप्रेस देवास के बजाय फतेहाबाद होकर इंदौर-उज्जैन का सफर कर रही थी। वहीं महू-प्रयागराज एक्सप्रेस का तय रूट फतेहाबाद-उज्जैन है, लेकिन रविवार को यह ट्रेन देवास होकर चलाई गई। आधिकारिक सूत्रों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved