img-fluid

इंदौर-उज्जैन होगा सरपट, सडक़ की मरम्मत के लिए 8 करोड़

September 15, 2022

खस्ताहाल स्पॉट की कर रहे मार्किंग, बारिश खुलते ही मरम्मत

इंदौर। इंदौर-उज्जैन रोड (Indore-Ujjain Road) की बार-बार मरम्मत के चलते सरफेस खराब हो रही है। इसको सरपट बनाने के लिए डामर की लेयर चढ़ाई जाएगी। खस्ताहाल स्पॉट को चिह्नांकित करने का काम शुरू हो गया है। बारिश खुलते ही मरम्मत कार्य (repair work)  शुरू कर दिया जाएगा।


इंदौर-उज्जैन रोड (Indore-Ujjain Road) के रखरखाव का काम एमपीआरडीसी के जिम्मे चल रहा है। तकरीबन 50 किलोमीटर इस सडक़ पर रोड की मरम्मत न करने और बैंक में लोन का पैसा समय पर जमा न करने के लिए टोल एजेंसी को सस्पेंड किया गया था। लगभग 7 महीने बाद विभाग ने यहां पर नई एजेंसी टोल वसूलने के लिए नियुक्त कर दी है, जिसने 5 सितंबर से टोल वसूली भी शुरू की है। इस रोड पर बार-बार पैचवर्क करने से इस मार्ग की सरफेस खराब हो गई है। इसके लिए विभाग ने तकरीबन 8 करोड़ रुपए का टेंडर मंजूर किया है। अभी एजेंसी को खस्ताहाल मार्ग की मार्किंग के निर्देश दिए हैं। बारिश खुलते ही यहां पर डामर की लेयर चढ़ाई जाएगी। बताया जा रहा है कि तकरीबन 26 किलोमीटर मार्ग पर मरम्मत की दरकार है। रोड के दोनों ओर 13-13 किलोमीटर चिह्नांकित की सडक़ की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। काम शुरू होने से 2 महीने का समय भी निर्धारित किया गया है। यानी दिसंबर के पहले  इंदौर-उज्जैन रोड की सडक़ सरपट दी जाएगी।

Share:

क्षुद्रग्रह से टकराने के लिए नासा का अंतरिक्ष यान तैयार, जानिए क्या है DART मिशन?

Thu Sep 15 , 2022
वाशिंगटन। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा इस महीने के अंत में अपना डार्ट (डबल एस्टेरॉयड रिडायरेक्शन टेस्ट) मिशन लॉन्च करने वाली है। जिसके तहस नासा एस्टेरॉयड को जानबूझकर टक्कर मारकर नष्ट करने की तैयारी कर रहा है। नासा का स्पेसक्राफ्ट 26 दिसंबर को करीब 7.14 बजे इस मिशन को लॉन्च करने वाला है। भारतीय समय के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved