इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चार फ्लायओवरों का लोकार्पण आज शाम कर रहे हैं, वहीं दशहरा मिलन उत्सव में उन्होंने कल उज्जैन में साढ़े 600 करोड़ से अधिक की 16 सडक़ प्रोजेक्टों का भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि इंदौर-उज्जैन तो सिक्स लेन हो ही रहा है, साथ ही उज्जैन को जोडऩेे वाले चारों तरफ के सभी मार्गों को फोर लेन किया जाएगा, जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्ग भी जुड़ेंगे। उन्होंने रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव के जो लगातार आयोजन अलग-अलग शहरों में चल रहे हैं, उसकी सफलता की जानकारी भी दी।
प्राधिकरण द्वारा बनवाए फूटी कोठी, खजराना और लवकुश चौराहा के फ्लायओवरों से यातायात शुरू होगा। आज शाम मुख्यमंत्री इनका लोकार्पण करेंगे। वहीं कल 350 करोड़ की लागत से प्रतिभा स्वराज इकाई का शुभारंभ भी उज्जैन में किया, वहीं दशहरा मिलन उत्सव में 650 करोड़ से अधिक की सडक़ों की सौगात भी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश हर सेक्टर में तेजी से तरक्की कर रहा है। प्रदेश में निवेशकों को लाने एवं निवेश बढ़ाने के लिये 16 अक्टूबर को हैदराबाद जाकर निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। उज्जैन संभाग से प्रारम्भ हुई रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव की श्रंृखला में अब 23 अक्टूबर को रीवा में कॉन्क्लेव होने वाली है। इसके बाद शहडोल, नर्मदापुरम संभाग में भी रीजनल इण्डस्ट्रीज कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी। आगामी वर्ष के फरवरी माह में प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा, जिसमें विश्वभर से निवेशक आमंत्रित किये जायेंगे।
उज्जैन-इन्दौर सिक्स लेन का कार्य प्रारम्भ हो गया है। तपोभूमि से हामूखेड़ी मार्ग का भी आज भूमि-पूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि उज्जैन को जोडऩे वाले चारों तरफ के मार्गों को फोरलेन किया जायेगा, जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्र मुख्य मार्गों से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्तिक मेला ग्राउंड उज्जैन में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण से लोक कल्याण के उद्देश्य से उज्जैन में 658 करोड़ से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। इनमें प्रमुख रूप से 225.96 करोड़ की लागत से हरी फाटक-लालपुल-मुल्लापूरा फोर लेन मार्ग शंकराचार्य चौराहा से चंदूखेड़ी, 2 नग 2 लेन आरओबी और शिप्रा पर 2 लेन ब्रिज सहित फोरलेन मार्ग, 67.69 करोड़ की लागत से उज्जैन बडऩगर बायपास टू-लेन मार्ग निर्माण कार्य (एनएच 148 का छूटा हुआ भाग), 22.61 करोड़ की लागत से बडावदा कलसी नागदा से दोत्रु मार्ग का निर्माण, 31.88 करोड़ की लागत से नागदा, गिद्धगढ़, विदखेड़ा, मोकड़ी मार्ग,35.65 करोड़ की लागत से तपोभूमि से हामूखेड़ी मार्ग, 32.6 करोड़ के लागत से रालामंडल, कांकरिया, चिराखान, लेकोडा़, झिरोलिया, बारोदा, हमीरखेड़ी, उमरिया मार्ग 30.45 करोड़ की लागत से लालपुर से चिंतामन गणेश मंदिर, 38.57 करोड़ की लागत से बड़ापुल रणजीत हनुमान मोजमखेड़ी मार्ग, 64.99 करोड़ की लागत से वाकंणकर पुल से दाऊद खेड़ी, 78.36 करोड़ की लागत से करोहन नाईखेड़ी पंचक्रोशी मार्ग, 2.55 करोड़ की लागत से खाचरोद बडऩगर बायपास, सेदरी से बड़ावदा, मुरानाबाद से बेड़ावन्या, रतलाम खाचरोद का शेष भाग का मजबूतीकरण, 13.46 करोड़ की लागत से सदावाल हेलिपेड निर्माण, 2.66 करोड़ की लागत से जहांगीरपुर से चामुंडामाता मार्ग, 2.91 करोड़ की लागत से रूदाहेड़ा से गुनई-महिदपुर से काचरिया एवं महिदपुर से नागेश्वर तीर्थ, 3.64 करोड़ की लागत से सुतारखेड़ा एप्रोच रोड-मीन रोड से सुतारखेड़ा एवं रूदाहेड़ा एप्रोच रोड और 3.11 करोड़ की लागत वाले मक्सी-तराना-रूपाखेड़ी सहित अन्य सडक़ें शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved