इंदौर। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Madhya Pradesh Road Development Corporation) (एमपीआरडीसी) ने इंदौर-उज्जैन फोर लेन हाईवे को सिक्स लेन में बदलने के लिए होने वाले सर्वे के लिए कंपनी का चुनाव कर लिया है। पिछले दिनों टेंडर प्रक्रिया करके फिजिबिलिटी सर्वे (feasibility survey) करने का काम एक कंपनी को सौंप दिया गया है। अक्टूबर से यह काम शुरू हो जाएगा।
इंदौर-उज्जैन स्टेट हाईवे (Indore-Ujjain State Highway) है, जिसकी लंबाई लगभग 55 किलोमीटर है। 2028 में होने वाले सिंहस्थ के मद्देनजर इस रोड को सिक्स लेन में बदलने की तैयारी हो रही है। खासतौर पर महाकाल लोक बनने के बाद इस रूट पर पहले की तुलना में वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। सर्वे से पता चल सकेगा कि फोर से सिक्स लेन चौड़ी रोड बनाने के लिए कितनी सरकारी, कितनी निजी जमीन लेना पड़ेगी, कहां-कितने बाधक निर्माण, अतिक्रमण, बिजली की छोटी-बड़ी लाइनें, ट्रांसफार्मर और पेड़ आदि हटाना पड़ेंगे। इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन के सर्वे के लिए भोपाल की आईकॉन कंपनी को ठेका दिया गया है। उसे छह महीने में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर देना होगी।
देवास-भोपाल हाईवे के सर्वे का ठेका भी सौंपा
एमपीआरडीसी ने इंदौर-उज्जैन हाईवे के साथ 141 किमी लंबे देवास-भोपाल फोर लेन स्टेट हाईवे को सिक्स लेन में बदलने के लिए भी फिजिबिलिटी सर्वे शुरू कराने की तैयारी पूरी कर ली है। टेंडर प्रक्रिया के बाद विभाग ने एलएन मालवीय कंपनी को सर्वे का ठेका दिया है। कंपनी को छह महीने में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर देना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved