इंदौर (Indore)। इंदौर-उज्जैन फोर लेन हाईवे को सिक्स लेन में बदलने का काम अब ज्यादा क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है। इसकी शुरुआत महीने की शुरुआत में उज्जैन के तपोभूमि क्षेत्र के आसपास हुई थी, लेकिन अब सांवेर क्षेत्र में भी काम की हलचल दिखाई देने लगी है। अलग-अलग टुकड़ों में करीब 12 कि.मी. लंबाई में सडक़ के लिए खुदाई कार्य हो रहे हैं।
इंदौर-उज्जैन हाईवे कुल 55 किलोमीटर लंबा होगा और इसका निर्माण इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल से उज्जैन के हरिफाटक ब्रिज तक होना है। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) अफसरों का कहना है कि कांट्रेक्टर कंपनी को लगातार उपलब्ध जमीन पर काम शुरू करने को कहा गया है, क्योंकि जब तक बाधाएं नहीं हटती, तब तक खुली जगह ही काम हो सकता है। पहली बार सांवेर के आसपास भी सिक्स लेन की गतिविधियां दिखने लगी हैं। हफ्तेभर में इंदौर तरफ भी सडक़ की खुदाई होने लगेगी।
ट्रैफिक बाधित किए बिना करना है काम
एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि कंपनी को कहा गया है कि वह काम इस तरह करे कि मौजूदा फोर लेन रोड का ट्रैफिक बाधित न हो। जैसे-जैसे बाधक पेड़ों, बिजली के तारों, ट्रांसफॉर्मर और अतिक्रमण हटते जाएंगे, वैसे-वैसे काम का दायरा बढ़ता जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved