• img-fluid

    इंदौर-उज्जैन आज हाईअलर्ट पर, चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाहें

  • October 11, 2022

    • एयरपोर्ट से लेकर महाकाल मंदिर तक अत्यंत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो का काम भी करवाया बंद

    इंदौर। आज एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को भी हिदायत दी है कि दोपहर 2 बजे के बाद इस रूट का इस्तेमाल करने वाले हवाई यात्री अपने निर्धारित समय से पहले पहुंचें, ताकि सिक्यूरिटी के मद्देनजर बढ़ाई गई चेकिंग में लगने वाले समय के चलते उन्हें दिक्कत ना हो। दूसरी तरफ 55 किमी के पूरे इंदौर-उज्जैन मार्ग पर हाईअलर्ट रहेगा। चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह रखी जा रही है। एक हजार से अधिक बसों का अधिग्रहण भी करवाया गया, ताकि इंदौर सहित आसपास के जिलों से हजारों लोगों को मोदीजी की सभा के लिए लाया-ले जाया जा सके।

    सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो प्रोजेक्ट का काम भी दो दिन के लिए बंद करवा दिया है। कल भी काम बंद रहा और आज भी इस हिस्से में काम नहीं होगा। अलबत्ता एमआर-10 और उसके आगे रोबोट चौराहा तक मेट्रो का काम यथावत चलता रहेगा। एयरपोर्ट, रेसीडेंसी से लेकर पूरे मार्ग सहित महाकालेश्वर मंदिर नवनिर्मित कॉरिडोर और कार्तिक चौक सभा स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली से आई एसपीजी टीम के अधीन ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था रहती है, वहीं 6 हजार पुलिस के जवानों की ड्यूटी के साथ 300 से अधिक आला अधिकारियों को भी लगाया गया है। दोपहर 2 बजे के बाद इंदौर-उज्जैन रोड से यातायात भी प्रतिबंधित किया जाएगा और देवास होकर जाना पड़ेगा। एक तरफ का मार्ग को पूरी तरह से ही बंद रखेंगे। उज्जैन से इंदौर के मार्ग को ही ज्यादा व्यवस्थित किया गया है। गड्ढे भरने के साथ-साथ साफ-सफाई और आकर्षक रोशनी भी की गई है। दरअसल प्लान-बी के तहत उज्जैन से इंदौर सडक़ मार्ग से आने की स्थिति के चलते सिक्स लेन में रात-दिन काम कर व्यवस्थाएं बेहतर की गई हैं। वायु सेना के हेलीकॉप्टर भी पहुंच गए हैं, जो इंदौर-उज्जैन के बीच उड़ान भरेंगे। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने आज के लोकार्पण और अन्य आयोजनों के मद्देनजर सम्पूर्ण उज्जैन जिले में स्थानीय अवकाश भी घोषित कर दिया है। हेलीपेड से लेकर मंदिर और नवनिर्मित कॉरिडोर के साथ-साथ कार्तिक मैदान की सडक़ें भी पूरी तरह से सील कर दी जाएगी। सभी पुल-पुलियाओं की जांच बम निरोधक दस्ते से लगातार कराई जाती रहेगी।


    सिलावट को किया किनारा, अन्य चार मंत्रियों को दी तवज्जो
    प्रधानमंत्री की इंदौर और फिर उज्जैन आज की यात्रा के सारे सूत्र मुख्यमंत्री शिवराजसिंंह चौहान ने अपने हाथों में ले रखे हैं। लगातार उनके द्वारा समीक्षा की जा रही है, वहीं सिंधिया खेमे के मंत्री तुलसीराम सिलावट को एक तरह से किनारे ही कर दिया है। उन्हें कोई विशेष तवज्जो इस पूरे भव्य आयोजन के मद्देनजर नहीं दी गई है। चार मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग के लिए नामांकित किया है। इंदौर एयरपोर्ट पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। फिर उज्जैन हेलीपेड पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, श्री महाकालेश्वर मंदिर में उषा ठाकुर और सभा स्थल पर मोहन यादव को यह जिम्मेदारी दी गई है।

    हाजिर है प्रधानमंत्री की बुलेटप्रूफ कार 12 करोड़ की कार के साथ अन्य लग्जरी गाडिय़ां भी पहुंचीं
    मोदीजी के काफिले में पिछले दिनों नई मर्सिडीज मेबैक बख्तरबंद गाड़ी शामिल की गई, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक है। वहीं रेंज रोवर, वोग, टोयोटा, लैंड क्रूजर सहित अन्य आधा दर्जन लग्जरी गाडिय़ां भी उज्जैन लाई गई हैं। हेलीपेड से मंदिर कॉरिडोर और सभा स्थल तक मोदीजी के काफिले में ये गाडिय़ां शामिल रहेंगी और अगर सडक़ मार्ग से आने की स्थिति निर्मित होती है तो उसके लिए भी इन गाडिय़ों का इस्तेमाल होगा। दो डमी कार भी चलेगी।

    Share:

    इंदौर जिले में 300 लोग पहुंचे जेल में, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में ढाई सौ के पार हुआ एफआईआर का आंकड़ा...

    Tue Oct 11 , 2022
    इन्दौर। आपरेशन प्रहार के तहत जिले की पुलिस पिछले चार दिनो में जितनी सक्रिय दिख रही है, अगर इतनी सक्रियता हमेशा दिखाए तो नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है। पुलिस ने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 250 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई और 300 से ज्यादा नशेडिय़ों और तस्करों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved