इंदौर।
इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjain) वर्तमान फोरलेन को सिक्स लेन करने की मंजूरी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने भी कल दे दी। सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के चलते और अभी महाकाल लोक बनने के बाद इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjain) रोड पर जो यातायात बढ़ गया उसके मद्देनजर 48 किलोमीटर लम्बा यह सिक्स लेन तैयार होगा, जो कि अरबिन्दो हॉस्पिटल से शुरू होकर हरी फाटक चौराहा तक बनेगा, जिससे इंदौर-उज्जैन की दूरी 20 मिनट और भी घट जाएगी। सर्विस रोड के साथ दो बड़े पुल और उज्जैन में फ्लायओवर भी इस सिक्स लेन के साथ निर्मित किया जाएगा। 988 करोड़ इसकी लागत आंकी गई है।
लोक निर्माण विभाग इस प्रोजेक्ट को संभालेगा और स्टेट हाईवे 59 के तहत इसे सिक्स लेन किया जाना है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने भी इस 988 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। अब इसे अगली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा, ताकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मंजूरी मिलने और टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा सके। इसकी जो डीपीआर तैयार की गई है उसमें इंदौर के अरबिन्दो हॉस्पिटल से लेकर उज्जैन के हरि फाटक चौराहा के 48 किलोमीटर का यह सिक्स लेन रहेगा और दावा किया जा रहा है कि अगले 20 साल का यातायात का दबाव यह सिक्स लेन सहन कर लेगा। हालांकि इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjain) के बीच लाइट मेट्रो चलाने का भी प्रस्ताव है, क्योंकि उज्जैन में महाकाल लोक के बाद लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है और बड़ी संख्या में लोग सडक़ मार्ग से यात्रा करते हैं। अभी इंदौर-उज्जैन के बीच की दूरी तय करने में लगभग 70 मिनट लगते हैं। अब शासन का दावा है कि सिक्स लेन प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद यह अवधि घटकर 50 मिनट रह जाएगी। यानी 20 मिनट का समय और बचेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved