उज्जैन। इंदौर से चलकर उज्जैन होते हुए बिलासपुर तक जाने वाली एक मात्र महत्वपूर्ण ट्रेन नर्मदा एक्सप्रेस को आज 19 फरवरी से 8 दिन के लिए निरस्त किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर से ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी कई बड़ी ट्रेन कैंसिल की गई है।
शहडोल के नजदीक घुनघुटी में नॉन इंटरलॉकिंग और रेलवे निर्माण कार्य के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को 19 फरवरी से 8 दिनों के लिए रद्द किया गया है। रेलवे विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग पर तिहरीकरण के चलते लगातार सवारी ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित किया जा रहा है। इस बार भी शहडोल के नजदीक घुनघुटी रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग और रेलवे निर्माण कार्य को लेकर इस रूट की लगभग ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जिसमें बिलासपुर से उज्जैन-इंदौर तक जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस और बिलासपुर से रीवा चलने वाली फास्ट पैसेंजर को 19 फरवरी से रद्द कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved