• img-fluid

    इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस जल्द ही असरवा तक चलेगी

  • February 28, 2023

    अहमदाबाद के लिए एक और नियमित ट्रेन
    इंदौर। रेलवे (Railway) ने इंदौर-उदयपुर सिटी (Indore-Udaipur City) वीरभूमि एक्सप्रेस ट्रेन (Virbhoomi Express Train) के असरवा तक विस्तार की तैयारी कर ली है। असरवा अहमदाबाद (Ahmedabad) का उपनगर है। संभावना है कि 3 मार्च को इंदौर से रवाना होने वाली वीरभूमि उदयपुर होते हुए असरवा तक जाएगी। हालांकि, अब तक रेलवे ने इस संबंध में अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की तस्दीक कर दी है कि इसी हफ्ते से असरवा तक चलने लगेगी।
    इंदौर से गांधीनगर के बीच रोज चलने वाली शांति एक्सप्रेस (Shanti Express) ही अब तक अहमदाबाद के लिए इकलौती नियमित ट्रेन थी, लेकिन असरवा तक विस्तार होने पर रोज चलने वाली वीरभूमि एक्सप्रेस ने यह कमी पूरी कर देगी। अभी रेलवे ने उदयपुर से असरवा के बीच ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज जारी नहीं किए हैं। फरवरी में ही वीरभूमि एक्सप्रेस को रेलवे ने एलएचबी (लिंक हाफमन बुश) रैक से चलाना शुरू किया है।


    पिछले साल ही तैयार हुई है उदयपुर-असरवा बड़ी लाइन
    उदयपुर-असरवा के बीच पहले छोटी लाइन थी। रेलवे ने इसे बड़ी लाइन में बदला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में करीब 300 किलोमीटर लंबी उदयपुर-असरवा ब्रॉडगेज योजना का लोकार्पण किया था, तभी से वीरभूमि एक्सप्रेस के असरवा तक विस्तार की चर्चा हो रही है।

    Share:

    पर्यटकों के लिए महंगा हुआ लाइट एंड साउंड शो

    Tue Feb 28 , 2023
    अब पूरे प्रदेश में एक ही टिकट दर वसूल रहा पर्यटन विकास निगम इंदौर (Indore)। नए स्वरूप में आए राजबाड़ा (Rajwada) में होने वाले पर्यटन विकास निगम (development corporation) के लाइट एंड साउंड शो के लिए अब पर्यटकों (tourists) को थोड़ी ज्यादा टिकट दर चुकाना होगी। लाइट एंड साउंड शो की टिकट दर इस बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved