इंदौर। एयरपोर्ट (airport) पर बर्ड हिटिंग (bird hitting) यानी विमानों ( planes) को पक्षियों ( birds) से टकराने से रोकने के लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं। अभी पटाखे (firecrackers) फोडऩे आदि तरीकों से पक्षियों ( birds) को भगाया जाता है। अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) ने नगर निगम और प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि एयरपोर्ट (airport) के नजदीक दो खुदे कुड़ा घरों, धार रोड स्थित सिरपुर तालाब (sirpur pond) के पास और जवाहर टेकरी को बंद करवाया जाए। एयरपोर्ट (airport) प्रबंधन कमेटी की बैठक में भी यह मुद्दा उठा और तय किया गया कि 10 किलोमीटर के दायरे में किसी तरह के खुले कड़ा घर, मांस-मच्छी दुकानें सहित अन्य गतिविधियां संचालित ना हो।
एयरपोर्ट (airport) विस्तार के प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। लगभग 20 एकड़ जमीन भी अथॉरिटी को शासन-प्रशासन ने सौंपी। मगर कोरोना-लॉकडाउन के चलते इस पर अमल नहीं हो सका। अब एयरपोर्ट विस्तार की गतिविधियों के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है, क्योंकि धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। अभी परसों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (chief minister shivraj singh chauhan) ने नवागत उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( jyotiraditya scindia) से भी दिल्ली जाकर मुलाकात की और इंदौर-भोपाल एयरपोर्ट airport) को विशेष सुविधा देने और इंदौर से सिंगापुर (singapore) सहित खाड़ी देशों के लिए उड़ानें शुरू करने की बात कही। यह भी उल्लेखनीय है कि इंदौर से दुबई अंतर्राष्ट्रीय उड़ान ( international flight) शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना के चलते बंद हो गई। अब उसे भी आने वाले दिनों में शुरू करने की मांग उठ रही है। दूसरी तरफ एयरपोर्ट (airport) पर बर्ड हिटिंग की घटनाओं को रोकने के लिए पिछले दिनों एक सर्वे भी शुरू करवाया गया था। देश की जानी-मानी पक्षी ( birds) विज्ञान और प्राकृतिक इतिहास केन्द्र संस्था कोयम्बटूर ने इसके लिए एक एमओयू भी साइन किया और संस्थान के वैज्ञानिकों ने इस पर काम भी शुरू कर दिया। दरअसल प्रवासी पक्षियों ( birds) की जानकारी भी ली गई और बर्ड हिटिंग की घटनाएं ना हो इसके लिए क्या-क्या प्रबंधन हैं इसकी जानकारी ली गई। बीते तीन सालों में 15 बर्ड हिटिंंग की घटनाएं होना बताई गई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved