एक स्थान पर सिगरेट का काउंटर था तो दूसरे पर शराब परोसने की थी तैयारी
इंदौर। इंदौर (Indore) में हिन्दूवादी संगठनों (hindu organisations) द्वारा गरब पांडालों में निगाह रखे जाने और दूसरे धर्म (other religions) के लोगों का प्रवेश नहीं होने को लेकर खूब हो-हल्ला हो रहा है। इस बीच दो विधायक पुत्रों (Two MLA sons) का दखल भी आयोजनों में हो गया है। एक आयोजन तो विधायक पुत्र ने निरस्त करवा दिया तो दूसरे आयोजक ने संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने पर माफी भी मांग ली।
गरबा आयोजनों में जब से इवेन्ट कंपनी और प्रोफेशनल्स की इंट्री हुई है, तब से मां की आराधना के रूप में किए जाने वाले गरबों का रूप बदलता जा रहा है। इसे एक इवेन्ट की तरह आयोजित किया जाता है, जिससे कमाई भी की जा सके। इसी को लेकर नवरात्रि के अंतिम दिन शहर की एक नामी होटल में गरबा इवेन्ट की तैयारी थी और इसके लिए कई कंपनियों ने स्पांसरशिप ली थी। विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रूद्राक्ष को जब यह जानकारी मिली कि यहां गरबों के साथ कॉकटेल पार्टी रखने की योजना है, तो उन्होंने आयोजकों से संपर्क किया और कहा कि इंदौर में इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं होगा। नहीं तो हम इसका विरोध करेंगे और इवेन्ट नहीं होने देंगे। इसके बाद आयोजकों द्वारा आयोजन को निरस्त कर दिया गया है। वहीं एक अन्य मामले में एक दिन पहले एक गरबा इवेन्ट कंपनी द्वारा गरबे में सिगरेट का स्टॉल लगाकर फ्री में सिगरेट पिलाई जा रही थी, जिसको लेकर विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्यसिंह गौड़ ने आयोजकों को सख्त हिदायत दी थी। इसको लेकर आयोजक रेडियो मिर्ची और अन्य ने एक लिखित पत्र लिखकर माफी मांगी और कहा कि हमने क्लाइंट की ब्रांडिंग रोक दी है और भविष्य में भी इसे ध्यान में रखा जाएगा। विदित है कि इसके पहले वर्ग विश्ेाष के युवक द्वारा डांडिया करवाने को लेकर भी बवाल मचा था, जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया।