img-fluid

इंदौर: गरबा आयोजन में दो विधायक पुत्रों का दखल, एक ने आयोजन निरस्त कराया तो दूसरे ने आयोजकों से माफी मंगवाई

October 08, 2024

एक स्थान पर सिगरेट का काउंटर था तो दूसरे पर शराब परोसने की थी तैयारी

इंदौर। इंदौर (Indore) में हिन्दूवादी संगठनों (hindu organisations) द्वारा गरब पांडालों में निगाह रखे जाने और दूसरे धर्म (other religions) के लोगों का प्रवेश नहीं होने को लेकर खूब हो-हल्ला हो रहा है। इस बीच दो विधायक पुत्रों (Two MLA sons) का दखल भी आयोजनों में हो गया है। एक आयोजन तो विधायक पुत्र ने निरस्त करवा दिया तो दूसरे आयोजक ने संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने पर माफी भी मांग ली।



गरबा आयोजनों में जब से इवेन्ट कंपनी और प्रोफेशनल्स की इंट्री हुई है, तब से मां की आराधना के रूप में किए जाने वाले गरबों का रूप बदलता जा रहा है। इसे एक इवेन्ट की तरह आयोजित किया जाता है, जिससे कमाई भी की जा सके। इसी को लेकर नवरात्रि के अंतिम दिन शहर की एक नामी होटल में गरबा इवेन्ट की तैयारी थी और इसके लिए कई कंपनियों ने स्पांसरशिप ली थी। विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रूद्राक्ष को जब यह जानकारी मिली कि यहां गरबों के साथ कॉकटेल पार्टी रखने की योजना है, तो उन्होंने आयोजकों से संपर्क किया और कहा कि इंदौर में इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं होगा। नहीं तो हम इसका विरोध करेंगे और इवेन्ट नहीं होने देंगे। इसके बाद आयोजकों द्वारा आयोजन को निरस्त कर दिया गया है। वहीं एक अन्य मामले में एक दिन पहले एक गरबा इवेन्ट कंपनी द्वारा गरबे में सिगरेट का स्टॉल लगाकर फ्री में सिगरेट पिलाई जा रही थी, जिसको लेकर विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्यसिंह गौड़ ने आयोजकों को सख्त हिदायत दी थी। इसको लेकर आयोजक रेडियो मिर्ची और अन्य ने एक लिखित पत्र लिखकर माफी मांगी और कहा कि हमने क्लाइंट की ब्रांडिंग रोक दी है और भविष्य में भी इसे ध्यान में रखा जाएगा। विदित है कि इसके पहले वर्ग विश्ेाष के युवक द्वारा डांडिया करवाने को लेकर भी बवाल मचा था, जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया।

Share:

इन्दौर कुत्ते तो कुत्ते बिल्ली, बंदर, खरगोश ने एक माह में 200 से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया

Tue Oct 8 , 2024
इन्दौर। सरकारी लाल अस्पताल से पिछले माह की एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाने वालों की रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर में बिल्ली , खरगोश, बंदरों के काटने से सताए हुए 200 से ज्यादा लोग एंटीरैबीज का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा आवारा कुत्तों के काटने से घायल 3000 से भी ज्यादा पीडि़त इंजेक्शन लगवाने पहुंचे। डॉक्टर आशुतोष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved