भाजपा नेता नहीं मिला… जगह-जगह दबिश
इंदौर। चोरल (Choral) के जंगल में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस को पता चला है कि नाबालिग (minor) अकेले ही आरोपियों के साथ जंगल में नहीं गई थीं, बल्कि उसके साथ उसकी दो नाबालिग सहेलियां भी थीं जो घटना के बाद से लापता है। दोनों नाबालिगों के परिजनों ने उनके साथ भी अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस (police) लड़कियों की तलाश कर रही हैं वहीं फरार आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया जा रहा है।
आरोपियों के ठिकानों पर रात को पुलिस (police) ने दबिश दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इस मामले में दो भाजपा नेताओं (BJP leaders) को भी तलाशा जा रहा है। सीएसपी जयंत राठौर (CSP Jayant Rathore) ने बताया कि आरोपी समीर, आसिफ, बिट्टू, हसनैन की तलाश की जा रही है। ये सभी गांजा पीने के आदी हैं और नशे की हालत में यहां-वहां घूमते रहते हैं। परसों ये अपनी कार से तीन लड़कियों को साथ में लेकर चोरल (Choral) के जंगल में गए थे, जहां उन्होंने एक लडक़ी को शराब भी पिलाई और बाद में उसके साथ चारों युवकों ने दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि नाबालिग (minor) पीडि़ता और संबंधित आरोपी आपस में परिचित हैं। हालांकि इनका कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं मिला है। पुलिस ने भाजपाई रेहान शेख और जुनैद के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है, जिन्होंने एफआईआर दर्ज नहीं करने के लिए दबाव बनाया था। पुलिस की जांच में पता चला है कि इनके साथ दो और नाबालिग लड़कियां (minor girls) भी थीं जो इनके साथ गई थीं। वे न तो घर लौटी हैं और न ही उनके बारे में कोई जानकारी मिली है। उनके परिजनों को अंदेशा सता रहा है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। सदर बाजार टीआई अजय वर्मा ने बताया कि इस मामले में आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित करने का प्रस्ताव भेजा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved