इंदौर (Indore): इंदौर में आज शाम एक बड़ा हादसा हो गया है. ट्रैक पर आज ट्रेन पहली बार निकली थी ट्रायल रन था तीन बच्चियों बबली, राधिका और साधना सैटेलाइट जंक्शन कॉलोनी स्थित अचीवर कोचिंग क्लास से अपने घर वापस लौट रही थी. तीनों बच्चियों कक्षा 10 में प्रेसीडेंसी स्कूल केलोद हाला काकड़ में पढ़ती है. रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय एक लड़की साधना दोनों से आगे थी उसके पीछे बबली और राधिका थी शाम करीब 6:30 बजे की बात है देवास की ओर एक ट्रायल ट्रेन नए ट्रैक पर से निकली थी जिसकी चपेट में आने से राधिका और बबली की मृत्यु हो गई संभवत दोनों बच्चियों को नए ट्रैक पर ट्रेन की जानकारी नहीं थी जिस कारण या हादसा हुआ है.
राज्य शासन के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर के कैलोद हाला रेलवे ट्रैक पर हुई दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए घटना में मृत छात्राओं के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में मैं स्वयं और राज्य सरकार उनके साथ है। प्रभावित परिवारों को नियमानुसार राहत राशि भी दी जायेगी। सिलावट ने घटना के संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जानकारी दी। सिलावट की मांग पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रतलाम के डीआरएम को तुरंत ही जांच के निर्देश दिए।
सिलावट ने बताया कि आज शाम रेलवे ट्रैक में हुई घटना में मृत दो छात्राओं के परिजनों से चर्चा की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि उन्हें हर संभव मदद दी जायेगी। घटना में बबली पिता पन्नालाल मासरे उम्र 17 साल निवासी केलोद कांकड़ पंचवटी कॉलोनी के पीछे और राधिका पिता दिनेश भास्कर उम्र 17 साल निवासी केलोद कांकड़ पंचवटी कॉलोनी के पीछे की मृत्यु हो गई थी। बताया गया कि यह दोनों अचीवर कोचिंग क्लास से पढ़कर घर लौट रही थी। जिस ट्रैक पर घटना हुई है वहां पर आज ट्रेन पहली बार निकली थी। ट्रायल रन था। तीन बच्चियों बबली, राधिका और साधना सैटेलाइट जंक्शन कॉलोनी स्थित अचीवर कोचिंग क्लास से अपने घर वापस लौट रही थी। तीनों बच्चियों कक्षा 10 में प्रेसीडेंसी स्कूल गहलोत काकड़ में पढ़ती है। रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय एक लड़की साधना दोनों से आगे थी। उसके पीछे बबली और राधिका थी। शाम करीब 6:30 बजे की बात है देवास की ओर एक ट्रायल ट्रेन नए ट्रैक पर से निकली थी, जिसकी चपेट में आने से राधिका और बबली की मृत्यु हो गई। संभवत दोनों बच्चियों को नए ट्रैक पर ट्रेन की जानकारी नहीं थी जिस कारण या हादसा हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved